22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार पांचवीं हार के बाद अपना दर्द नहीं छिपा सके मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, कह दी ये बात

IPL 2022 : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है. हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ. एक समय हम जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है.

MI vs PBKS : खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस के हाथ गुरुवार को भी निराशा ही लगी. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स ने उसे बुधवार को 12 रन से हरा दिया जो रोहित शर्मा की टीम की लगातार पांचवीं हार थी. इस हार से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी चिंतित हैं.

दर्द छिपा नहीं सके रोहित शर्मा

आईपीएल में लगातार पांचवीं हार झेलने वाली पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद अपना दर्द छिपा नहीं सके. टी-20 के सभी प्रारूपों में दस हजार रन पूरे करने वाले रोहित ने कहा कि इस मैच में बल्लेबाजी चलती दिखी थी लेकिन टीम 12 रन से चूक गई. उन्होंने कहा कि हम अलग अलग प्रयोग कर रहे हैं लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो रहा. लेकिन मैं पंजाब से जीत का श्रेय छीनना नहीं चाहूंगा. उन्होंने शानदार खेल दिखाया.

टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन : रोहित शर्मा

आगे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अपनी टीम में कोई गलती ढूंढना कठिन है. हमने अच्छा खेला और जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन दो बल्लेबाजों के रन आउट होने से नुकसान हुआ. एक समय हम जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन लय कायम नहीं रख पाये जिसका श्रेय पंजाब के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने कहा कि 198 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. हम अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे.

Also Read: MI vs PBKS, IPL 2022: मुंबई की रिकॉर्ड पांचवीं हार, पंजाब की धमाकेदार जीत में चमके मयंक, धवन और स्मिथ
पंजाब के गेंदबाजों का कमाल

खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस को उसके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में पंजाब किंग्स ने उसे बुधवार को 12 रन से हरा दिया जो रोहित शर्मा की टीम की लगातार पांचवीं हार थी. जीत के लिये 199 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था जब युवा डेवाल्ड ब्रेविस (25 गेंद में 49 रन) और एनटी तिलक वर्मा (20 गेंद में 36 रन) क्रीज पर थे. पंजाब के गेंदबाजों ने हालांकि मुंबई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें