22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, UAE को हराकर एशिया कप में मारी एंट्री, भारत-पाकिस्तान को देगी टक्कर

एशिया कप 2023 में नेपाल ने एंट्री मार ली है. काठमांडू में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नेपाल 7 विकेट से विजयी रही और एशिया कप में पहुंचने वाली छठी टीम बन गई.

Nepal Enters in Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में नेपाल ने एंट्री मार ली है. काठमांडू में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नेपाल 7 विकेट से विजयी रही. इस जीत के साथ ही नेपाल की टीम एशिया कप 2023 में प्रवेश कर गई है. वह अब भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी. नेपाल इस टूर्नामेंट में एंट्री मारने वाली छठी टीम है.

एशिया कप 2023 में नेपाल ने मारी एंट्री

एशिया कप 2023 में नेपाल की टीम अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएगी. वह भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद इस टूर्नामेंट में पहुंचने वाली छठी टीम है. इससे पहले पिछले साल संयुक्त अरब अमीराम एशिया कप में पहुंची थी. हालांकि इस बार नेपाल के हाथों क्वालीफायर मुकाबला हारने के बाद वह एशिया कप के रेस से बाहर हो गई है. आपको बता दें कि एशिया कप की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हाथों में है. वहीं इसका आयोजन भी पाकिस्तान में होना है. हालांकि भारत के हस्तक्षेप के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान की जगह कोई न्यूट्रल वेन्यू में खेला जा सकता है.

7 विकेट से नेपाल ने मारी बाजी

काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड कीर्तिपुर में खेले गए एसीसी प्रीमियर कप फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत खराब रही. यूएई की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एक समय यूएई टीम के 90 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे. तब ऐसा लगा कि संयुक्त अरब अमीरात की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी. लेकिन आसिफ करीम की 46 रन की पारी के चलते टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. हालांकि यूएई की टीम 33.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई. नेपाल की तरफ से लालजीत राजबंशी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. 

Also Read: IPL 2023 के बाद टीम इंडिया में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं यह 5 युवा सितारे, देखें लिस्ट

वहीं 118 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने यह लक्ष्य 30.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. नेपाल की ओर से गुलशन झा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें