11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020 : पीयूष चावला ने आईपीएल में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, अमित मिश्रा को छोड़ा पीछे

IPL 2020 ,Piyush Chawla ,Amit Mishra, Harbhajan singh, ,Sports and Recreation आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर पीयूष चावला ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे वो कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे. दरअसल पीयूष चावला आईपीएल में सबसे अधिक छक्का खाने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

नयी दिल्ली : आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर पीयूष चावला ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे वो कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे. दरअसल पीयूष चावला आईपीएल में सबसे अधिक छक्का खाने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

उन्हें आईपीएल के 13 साल के इतिहास में अब तक कुल 176 छक्के पड़ चुके हैं. राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने उन्हें दो ओवर में 47 रन ठोके थे. चावला ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 55 रन दिये थे.

स्मिथ और सैमसन ने चार छक्कों के साथ चावला का स्वागत किया था. चावला के पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने कुल 28 रन बटोरे. राजस्थान के बल्लेबाजों ने मंगलवार को खेले गये आईपीएल के चौथे मैच में चावला को कुल 6 छक्के जमाये.

Also Read: सहवाग ने धौनी को कप्तानी में दिये 10 में केवल 4 अंक, बैटिंग ऑर्डर पर उठाया सवाल

चावला के अलावा शर्मनाक रिकॉर्ड में अमित मिश्रा, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. आईपीएल में अमित मिश्रा को कुल 170 छक्के लगे हैं. वहीं भज्जी को 142 और जडेजा को कुल 136 छक्के लगे हैं.

Also Read: IPL 2020 : सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से हरा दिया. शारजाह के मैदान में खेले गये मुकाबले में राजस्थान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में केवल 200 रन ही बना पायी. मौजूदा आईपीएल में चेन्नई की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें