RR vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य और हिमांशु शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नांद्रे बर्गर, शिम्रोन हेटमायर और तनुश कोटियन.
राजस्थान पर आरसीबी का पलड़ा भारी
आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर आरसीबी की टीम भारी पड़ती दिख रही है. अबतक दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले गए. जिसमें आरसीबी ने 15 मुकाबलों में राजस्थान को हराया. वहीं राजस्थान की टीम ने केवल 13 मैचों में आरसीबी को हराया है.
आज हारने वाली टीम आईपीएल 2024 से हार, जीतने वाली टीम की टक्कर हैदराबाद से
राजस्थान और आरसीबी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को दूसरी क्वालीफायर में 24 मई को भीड़ना होगा. वहीं हारने वाली टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी. पहले क्वालीफायर में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था.
तीन बार फाइनल में पहुंची है आरसीबी की टीम, अबतक ट्रॉफी की तलाश
आरसीबी की टीम आईपीएल की चोकर्स टीम मानी जाती है. आईपीएल इतिहास में अबतक आरसीबी की टीम तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन उसे एक बार भी ट्रॉफी नसीब नहीं हुआ है. दूसरी ओर राजस्थान की टीम ने पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता है. 2008 के बाद आरसीबी को भी ट्रॉफी की तलाश है. 2008 के बाद राजस्थान की टीम एक बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी.