शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर 77 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. लेकिन मैदान पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच गर्मागर्म बहस ने फैंस को सकते में डाल दिया है. फिल्डिंग के दौरान धोनी को जडेजा के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते हुए देखा गया और ऑलराउंडर बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे. यह तब तक जारी रहा जब तक यह जोड़ी ड्रेसिंग रूम में वापस नहीं आ गयी.
इसके एक दिन बार रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक गुप्त ट्वीट पोस्ट किया, जिससे फैंस हैरान हैं. विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन मैच खत्म होने के ठीक बाद जब सीएसके के खिलाड़ी 77 रन की जीत पर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे, तब धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं लगा. कई लोगों का मानना है कि जडेजा के खराब स्पैल के कारण धोनी नाराज हो रहे थे.
Also Read: एमएस धोनी खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हैं और उन्हें आत्मविश्वास देते हैं, दिल्ली पर बड़ी जीत के बाद कही यह बात
जडेजा ने अपने स्पैल के पूरे चार ओवर गेंदबाजी की और केवल एक विकेट चटका पाये, जबकि उन्होंने 50 रन लुटाये. दोनों की बातचीत का ढंग देखकर कुछ ने अंदाजा लगाया कि सीएसके के दोनों सितारों के बीच दरार है. अफवाहें को उस समय और हवा मिल गयी, जब जडेजा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “कर्म का फल आपको मिलेगा, देर-सबेर जरूर मिलेगा.”
Definitely 👍 pic.twitter.com/JXZNrMjVvC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 21, 2023
A terrific victory in Delhi for the @ChennaiIPL 🙌
They confirm their qualification to the #TATAIPL 2023 Playoffs 😎
Scorecard ▶️ https://t.co/ESWjX1m8WD #TATAIPL | #DCvCSK pic.twitter.com/OOyfgTTqwu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
इस पोस्ट के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. कुछ फैंन्स का मानना है कि जडेजा ने यह पोस्ट कप्तान धोनी के लिए पोस्ट की है. इसी सीजन में कुछ दिन पहले जडेजा ने कहा था कि धोनी के फैंस उनके आउट होने की दुआ करते हैं. उन्होंने कहा था कि कल्पना कीजिए कि आपकी अपनी टीम के दर्शक आपके विकेट का इंतजार करते हुए आपका समर्थन नहीं कर रहे हैं. 3 मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद भी आपकी आलोचना कर रहे हैं.