RCB vs CSK, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 68 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. पावर प्ले के दौरान एक बार बारिश की वजह से खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. आरसीबी को विराट के रूप में पहला झटका 10वें ओवर में लगा, तब तक उन्होंने डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी कर ली थी. डुप्लेसी ने शानदार 54 रनों की पारी खेली. वह बाद में रन आउट हो गए. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को 18 से ज्यादा रनों के अंतर से जीतना होगा.
रजत पाटीदार ने भी खेली 41 रनों की पारी
विराट कोहली के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार क्रीज पर आए. उन्होंने भी कई बड़े शॉट लगाए. इससे पहले विराट कोहली 29 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस सीजन में 700 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. डुप्लेसी ने 39 गेंद पर अपनी पारी में तीन-तीन चौके और छक्के लगाए. पाटीदार 23 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना