आईपीएल 2023 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद भी मुंबई इंडियंस की सांसें थमी थी. ऐसा इसलिए था, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत मुंबई के उम्मीदों पर पानी फेर सकती थी. डबल हेडर का दूसरा मुकाबला आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच था. गुजरात ने आरसीबी को हराकर मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने में मदद की. आरसीबी की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा सहित एमआई के सभी खिलाड़ी जश्न में डूब गये.
विराट कोहली के शतक के बावजूद आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि शुभमन गिल ने गुजरात के लिए नाबाद शतक जड़ा था. आरसीबी की हार के साथ ही एमआई के कैंप में जश्न मनने लगा. सभी खिलाड़ी नाचने लगे और एक-दूसरे को बधाई देने लगे. इसका एक वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
Also Read: एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं! रीवाबा जडेजा के ट्वीट ने किया फैंस को हैरान
रविवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खुद को अंक तालिका में चौथे स्थान पर रखा था, लेकिन आरसीबी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया होता, अगर उन्होंने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस को हरा दिया होता. शुरू में ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु में बारिश आरसीबी की संभावनाओं पर पानी फेर सकती है. लेकिन मैच पूरे ओवर का हुआ और विराट कोहली ने बैक टू बैक शतक जड़ दिया.
गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. पहला क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार के शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. इस मैच की विजेता टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच जायेगी, जबकि उपविजेता टीम को क्वालीफायर दो में एक और मौका मिलेगा. 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एलिमिनेटर खेला जायेगा.