गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने क्वालीफायर दो में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना तीसरा शतक जड़ा. गिल ने गुजरात के लिए 60 गेंद पर 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस बल्लेबाजी के दम पर गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.
शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी से ऑरेंज कैप छीन ली है. ऐसा लगता है कि गिल ही इस सीजन के ऑरेंज कैप विनर होंगे, क्योंकि कोई और बल्लेबाज उनके आस-पास नहीं है. मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गयी है. दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाले फाफ, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का सफर अब समाप्त हो चुका है. पांचवें नंबर पर चेन्नई के डेवोन कॉनवे हैं.
Also Read: GT vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर गुजरात टाइटंस फाइनल में, अब सीएसके से होगा सामना
अब अगर शुभमन गिल और डेवोन कॉनवे के कुल रनों की बात करें तो गिन ने अब तक 16 मुकाबलों में 851 रन बनाये हैं. उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने प्लेऑफ में 129 रनों की पारी खेली जो आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी है. इस सीजन में गिल का सर्वोच्च स्कोर भी यही है. जैसा कि गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गयी है. गिल के पास अपने स्कोर को और आगे बढ़ाने का शानदार मौका है.
वहीं, डेवोन कॉनवे अब तक 15 मैचों में 625 रन बनाये हैं. वह गिल से 200 से ज्यादा रनों से पीछे हैं. टी 20 मुकाबले में दोहरा शतक से भी ज्यादा रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए संभव नहीं है. इसलिए बिना किसी संदेह के शुभमन गिल इस सीजन में ऑरेंज कैप के सबसे प्रबल दावेदार है. गिल को पछाड़ने के लिए कॉनवे को गिल के 851 रनों से आगे निकलना होगा. जबकि गिल के पार अब भी एक और मैच है.