लाइव अपडेट
सीएसके ने दिल्ली को 77 रनों से हराया
रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शानदार अर्धशतकीय पारी और बाद में दीपक चाहर की धारदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गयी है. दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाये, जबकि महीस तीक्षणा और मसीहा पथिराना को दो-दो विकेट मिले. दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की पारी खेली.
दिल्ली को लगातार दो झटके
आखिरी ओवर में महीस तीक्षणा ने दिल्ली को दो लगातार झटके दिये हैं. पहले ललित यादव और बाद में कुलदीप यादव आउट हो गये हैं. दिल्ली एक बड़े अंतर से हार की ओर बढ़ रही है.
डेविड वॉर्नर आउट, दिल्ली को सातवां झटका
19वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. कप्तान डेविड वॉर्नर 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हो गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में एनरिक नॉर्ट्जे क्रीज पर आये हैं.
दिल्ली को लगा छठा झटका, अमन हाकीम आउट
अमन हाकीम आउट हो गये हैं. दिल्ली को छठा झटका लगा है. मैच पर पूरी तरह चेन्नई ने पकड़ बना ली है. हाकीम को पथिराना ने आउट किया. दूसरे छोर पर 80 से ज्यादा रन बनाकर डेविड वॉर्नर खेल रहे हैं. दिल्ली को 17वें ओवर में 131 के स्कोर पर छठा झटका लगा है.
दिल्ली को पांचवां झटका, अक्षर पटेल आउट
अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. दिल्ली को पांचवां झटका लगा है. दीपक चाहर की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने अक्षर पटेल का शानदार कैच पकड़ा.
दिल्ली का स्कोर 100 के पार
रवींद्र जडेजा के 13वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. डेविड वॉर्नर अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर से विकेट का गिरना जारी है.
डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ दिया है. वॉर्नर एक छोर पर जमे हुए हैं, जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं. वॉर्नर ने अब तक चार चौके और तीन छक्के जड़े हैं.
दिल्ली को चौथा झटका, यश ढुल आउट
दिल्ली को चौथा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने युवा बल्लेबाज यश ढुल को आउट कर दिया है. ढुल ने 15 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली. ढुल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अक्षर पटेल आये हैं. दिल्ली का चौथा विकेट 11वें ओवर में 75 रन के स्कोर पर गिरा है.
DC vs CSK LIVE: दिल्ली ने पावरप्ले में बनाए 34 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं. टीम ने पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट और रिले रोसौव का विकेट सस्ते में गंवा दिया. फिलहाल क्रीज पर डेविड वॉर्नर 25 और यश ढुल 1 रन बनाकर मौजूद हैं.
DC vs CSK LIVE: दीपक चाहर ने दिल्ली को दिए लगातार दो झटके
चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चौथे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो झटके दिए. चाहर ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप साल्ट (3) को आउट किया. इसके अगले ही गेंद पर रिले रोसौव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज यश ढुल क्रीज पर आए हैं.
DC vs CSK LIVE: दिल्ली को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट
महज 5 रन के स्कोर दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लग गया. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ 7 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. शॉ को तुषार देशपांडे ने पवेलियन भेजा. दाएं हाथ के बल्लेबाज फिलिप साल्ट क्रीज पर आए.
DC vs CSK LIVE: दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, वॉर्नर और शॉ क्रीज पर
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरुआत करने आए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ क्रीज पर आए हैं. सीएसके की ओर से दीपक चाहर पहला ओवर करने आए हैं.
DC vs CSK LIVE: चेन्नई ने दिल्ली को दिया 224 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. चेन्नई के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेली. रुतुराज ने 50 गेंदों पर 79 रन बनाए तो कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए. अंत में शिवम दुबे ने 22 और रवींद्र जडेजा ने 20 रन की तेज तर्रार पारियां खेलीं. दिल्ली के लिए खलील अहमद, एनरिच नोट्जे और चेतन साकरिया ने एक-एक विकेट चटकाए.
Tweet
DC vs CSK LIVE: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, कॉनवे आउट
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. डेवोन कॉनवे 52 गेंदों पर 87 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. बाएं हाथ के बल्ले से रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए.
DC vs CSK LIVE: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, शिवम दुबे आउट
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई की टीम को दूसरा झटका लगा. शिवम दुबे 9 गेंदों पर 22 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर कैच आउट हुए. दाएं हाथ के बल्ले से एमएस धोनी क्रीज पर आए.
DC vs CSK LIVE: चेन्नई को लगा पहला झटका, रुतुराज आउट
141 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा. रुतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में रुतुराज ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. रुतुराज को चेतन सकरिया ने पवेलियन भेजा. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे क्रीज पर आए.
DC vs CSK LIVE: रुतुराज गायकवाड़ ने लगया हैट्रिक छक्का
रुतुराज गायकवाड़ ने 12वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े. रुतुराज ने कुलदीप यादव की गेंद पर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हैट्रिक छक्का लगाया.
Tweet
DC vs CSK LIVE: रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजी रुतुराज गायकवाड़ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया है. रुतुराज ने 37 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. रुतुराज का यह इस सीजन तीसरी फिफ्टी है. वहीं, डेवोन कॉनवे 23 गेंदों पर 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
DC vs CSK LIVE: चेन्नई ने प्वारप्ले में बनाए 52 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले 6 ओवर में बिना कोई नुकसान 52 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर डेवोन कॉनवे 15 गेंदों पर 28 रन और रुतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों पर 22 रन बनाकर मौजूद हैं.
DC vs CSK LIVE: डेवोन कॉनवे ने लगाया आईपीएल 2023 का 1000वां छक्का
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने आईपीएल 2023 सीजन का 1000वां छक्का लगाया. कॉनवे ने ललित यादव की गेंद पर ये छक्का जड़ा. फिलहाल कॉनवे चार गेंद पर 8 और रुतुराज गायवाड़ 8 गेंद पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
DC vs CSK LIVE: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, रुतुराज और कॉनवे क्रीज पर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की पारी की शुरुआत करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर आए हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद पहला ओवर करने आए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, यश ढुल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिच नार्जे
इम्पैक्ट: मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल और अभिषेक पोरेल
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
इम्पैक्ट: मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुब्रांशु सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह
DC vs CSK LIVE: चेन्नई ने जीती टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा, हम बैटिंग करेंगे. हम पहले पारी से ही गेम जीतने की कोशिश कर रहे हैं. हम एक ही बेस्ट प्लेइंग 11 खेल रहे हैं और हमें ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
Tweet
DC vs CSK LIVE: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 28 बार भिड़ंत देखने को मिल चुकी है. चेन्नई ने इसमें से 18 मुकाबलों में जहां जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली की टीम सिर्फ 10 मुकाबलों को अपने नाम कर सकी है.
DC vs CSK LIVE: पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
DC vs CSK LIVE: दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिली रोसौव, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद
DC vs CSK LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, माथीशा पथिराना
DC vs CSK LIVE: कब और कहां देखें लाइव?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 67वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
DC vs CSK LIVE: दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वॉड
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एक्सर पटेल, अमन हकीम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल, रिपल पटेल, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, मुस्तफिजुर रहमान, ललित यादव, लुंगी एनगिडी, रोवमैन पॉवेल, प्रियम गर्ग, चेतन सकारिया, विक्की ओस्तवाल
DC vs CSK LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, सिमरजीत सिंह