21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs GT: गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 Highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त देकर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर और मथीश पथिराना ने दो-दो जबकि तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया.

लाइव अपडेट

सीएसके शान से फाइनल में, गुजरात को 15 रनों से हराया

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच गयी है. चार बार की चैंपियन सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाये. रुतुराज गायकवाड़ ने 60 और डेवोन कॉनवे ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 157 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया.

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 29 रन

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है.

राशिद खान आउट, गुजरात को नौवां झटका

राशिद खान के रूप में गुजरात की आखिरी उम्मीद आउट हो गयी हैं. गुजरात को 19वें ओवर में नौवां झटका लगा है. राशिद 30 रन बनाकर आउट हुए हैं. तुषार देशपांडे की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने राशिद का कैच लपका. नये और आखिरी बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद शमी क्रीज पर आये हैं.

गुजरात को जीत के लिए 12 गेंद पर चाहिए 35 रन

गुजरात को यह मुकाबला जीतने के लिए 12 गेंद पर 35 रनों की जरूरत है. क्रीज पर राशिद खान का साथ देने के लिए नूर अहमद आये हैं. तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे हैं.

गुजरात को आठवां झटका, दर्शन आउट

दर्शन नलकंडे राशिद खान को स्ट्राइक देने की फिराक में रन आउट हो गये हैं. शुभ्राशु सेनापति ने डायरेक्ट हिट कर विकेट उखाड़ दिये. गुजरात की टीम संकट में नजर आ रही है.

विजय शंकर आउट, गुजरात को सातवां झटका

विजय शंकर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. गुजरात की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. पथिराना की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार कैच लपका. नये बल्लेबाज के रूप में दर्शन नलकांडे क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर राशिद खान मौजूद हैं.

3 ओवर में गुजरात को जीत के लिए चाहिए 39 रन

गुजरात टाइटंस को तीन ओवर में जीत के लिए 39 रनों की जरूरत है. विजय शंकर और राशिद खान अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. राशिद खान से गुजरात को काफी उम्मीदें होंगी.

गुजरात को 24 गेंद में जीत के लिए चाहिए 58 रन

गुजरात टाइटंस को जीत के लिए अब भी 24 गेंद पर 58 रनों की जरूरत है. क्रीज पर विजय शंकर और राशिद खान हैं. सीएसके ने मैच पर पकड़ बना रखी है.

गुजरात को लगातार दो झटके, मैच चेन्नई की ओर झुका

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज सीएसके के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं. टीम को 100 रन के अंदर छठा झटका लगा है. छठे बल्लेबाज के रूप में राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. तेवतिया को महीस तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया है.

गुजरात का चौथा विकेट गिरा, मिलर आउट

12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुजरात ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया. जडेजा ने डेविड मिलर को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज विजय शंकर क्रीज पर आए.

गुजरात का तीसरा विकेट गिरा, दसुन शनाका आउट

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा. दसुन शनाका 16 गेंदों पर 17 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर आए.

गुजरात ने 10 ओवर में बनाए 72 रन

गुजरात टाइटंस ने शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट से नुकसान 72 रन बना लिए हैं. टीम ने ऋद्धिमान साहा (12) और हार्दिक पांड्या (8) के विकेट गंवा दिया है. फिलहाल शुभमन गिल 29 गेंदों पर 34 रन और दसुन शनाका 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

गुजरात को लगा दूसरा झटका, हार्दिक पांड्या आउट

41 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका लगा. कप्तान हार्दिक पांड्या 7 गेंद पर 8 रन बनाकर महेश तिक्षणा की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज दासुन शनाका क्रीज पर आए.

गुजरात को लगा पहला झटका, ऋद्धिमान साहा आउट

22 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने ऋद्धिमान साहा को आउट किया. साहा ने 11 गेंदो पर 12 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए.

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर पहला ओवर करने आए हैं.

सीएसके ने गुजरात को दिया 173 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को 173 रनों का लक्ष्य दिया है. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 60 रन और डेवोन कॉनवे ने 40 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. एमएस धोनी आखिरी ओवरों में क्रीज पर आये, लेकिन एक ही रन बना पाये. हार्दिक पांड्या ने धोनी का शानदार कैच लपका. मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को दो-दो सफलता मिली है.

एमएस धोनी आउट, सीएसके को छठा झटका 

महेंद्र सिंह धोनी 1 रन बनाकर आउट हो गये हैं. धोनी के आउट होते ही मैदान पर सन्नाटा पसर गया. मोहित शर्मा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने धोनी का कैच लपका. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मोईन अली आये हैं.

अंबाती रायडू आउट, एमएस धोनी क्रीज पर

अंबाती रायडू आउट हो गये हैं. रायडू 17 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके को पांचवां झटका लगा है. उनकी जगह एमएस धोनी क्रीजपर बल्लेबाज करने आ गये हैं. स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खड़े हो गये हैं और अपने कप्तान का स्वागत कर रहे हैं.

सीएसके को चौथा झटका, डेवोन कॉनवे आउट

राशिद खान की गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉनवे का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा है. कॉनवे 40 रन बनाकर आउट हुए हैं. कॉनवे ने आज काफी धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 34 गेंद पर 40 रन बनाये. कॉनवे की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रवींद्र जडेजा आये हैं.

सीएसके को तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट

अजिंक्य रहाणे 10 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी पारी में केवल एक छक्का लगाया. दर्शन नीलकंडे की गेंद पर शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा. सीएसके को तीसरा झटका लगा है. नये बल्लेबाज अंबाती रायडू क्रीज पर आये हैं.

सीएसके का स्कोर 100 के पार

सीएसके का स्कोर 100 के पार हो गया है. 14 ओवर की समाप्ति पर टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिये हैं. डेवोन कॉनवे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे छोर पर अजिंक्स रहाणे उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.

शिवम दुबे बोल्ड, सीएसके को दूसरा झटका

सीएसके को दूसरा झटका लगा है. शिवम दुबे 1 रन बनाकर आउट हो गये हैं. नूर अहमद ने दुबे को बोल्ड कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आये हैं.

गायकवाड़ अर्धशतक बनाकर आउट, सीएसके को पहला झटका

रुतुराज गायकवाड़ 60 रन बनाकर आउट हो गये हैं. सीएसके को 11वें ओवर में 87 के स्कोर पर पहला झटका लगा है. शिवम दुबे नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आये हैं. दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 34 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किये. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 6 चौका और एक छक्का लगाया है. गुजरात टाइटंस को अब भी पहले विकेट की तलाश है.

सीएसके का स्कोर 50 के पार 

सीएसके का स्कोर 7 ओवर की समाप्ति पर 50 के पार पहुंच गया है. गायकवाड़ धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गायकवाड़ ने 44 रन बना लिये हैं. दूसरे छोर पर कॉनवे संभलकर खेल रहे हैं. 7 ओवर में सीएसके ने बिना किसी नुकसान के 58 रन बना लिये हैं.

पावर प्ले में सीएसके ने बनाये 49 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिये हैं. गायकवाड़ 33 रन और कॉनवे 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

2 रन के स्कोर पर गायकवाड़ को मिला जीवनदान

सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को दूसरे ही ओवर में 2 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला है. दर्शन नीलकंडे की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पलका था. गायकवाड़ पेवेलियन की ओर जाने लगे थे तभी थर्ड अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दिया. गायकवाड़ ने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ा.

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू, गायकवाड़ और कॉनवे क्रीज पर

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं. सीएसके को अपनी सलामी जोड़ी से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी.

थोड़ी ही देर में शुरू होगा महामुकाबला

शाम साढ़े सात बजे महामुकाबला शुरू होने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी, क्योंकि गुजरात की टीम चेज करने में मास्टर है. एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या के लिए परीक्षा की घड़ी है.

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

गुजरात ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेपॉक के मैदान पर धोनी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. सीएसके की नजर गुजरात के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी.

एमएस धोनी ने चेपॉक स्टेडियम में लगाये बड़े-बड़े छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एमएस धोनी के नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में 'थाला' को नेट्स पर कुछ शक्तिशाली हिट करते हुए देखा गया.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अबतक कुल तीन बार आमना-सामना हुआ है. इन तीनों मैचों में गुजरात की टीम का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है और हार्दिक पांड्या की टीम ने तीनों बार महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को मात दी है. ऐसे में गुजरात का पलड़ा चेन्नई पर हावी नजर आ रहा है. हालांकि मुकाबला प्लेऑफ का है और बड़े मुकाबले में टीम को जीताना महेंद्र सिंह धोनी अच्छी तरह से जानते हैं.

चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम

आईपीएल के पहले क्वालीफायर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस जोरदार मुकाबले से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को चेपॉक स्टेडियम में मौसम खुला रहेगा. वहीं आज यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. क्रिकेट के एक शानदार मैच के लिए यह तापमान अनुकूल है.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई की एम ए चिंदबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर/दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान

MS Dhoni को लेकर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'माही से नफरत करने के लिए आपको शैतान...'

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे/महेश ठीकशाना, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा

कब और कहां देखें लाइव?

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

गुजरात टाइटंस टीम स्क्वाड

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल, विजय शंकर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अभिनव मनोहर, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान

चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वाड

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, सिसंडा मगला, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालिफायर आज

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. अब तक इस सीजन में 70 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस ग्रैंड लीग में आज प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई और गुजरात के बीच यह दमदार भिड़ंत सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. सीएसके को अपने घर में फैंस से भरपूर समर्थन मिलना तय है. दोनों टीमों में से जो भी इस मैच को जीतेगी वह आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर दो में खेलकर फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें