22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GT vs SRH Highlights: हैदराबाद को 34 रन से हराकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

GT vs SRH Highlights: आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लंऑफ में जगह बना ली है. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के दम पर 188 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाये लेकिन अपनी टीम हैदराबाद को जीत नहीं दिला पाये. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाकर जीत की पटकथा लिखी. गुजरात आईपीएल 2023 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है.

लाइव अपडेट

गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया 

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के बाद मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की तूफानी गेंदबाजी से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी. टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी. टाइटंस ने गिल की 58 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के से 101 रन की पारी के अलावा साई सुदर्शन (47) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी से नौ विकेट पर 188 रन बनाये. इन दोनों के अलावा हालांकि टाइटंस का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया.

भुवनेश्वर कुमार आउट

भुवनेश्वर कुमार 27 रन बनाकर आउट हो गये हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पांच विकेट चटकाये थे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.

हैदराबाद को सातवां झटका, मैक्रो यान्सेन आउट

मैक्रो यॉन्सेन के रूप में हैदराबाद को सातवां झटका लगा है. हैदराबाद की पूरी टीम लड़खड़ा गयी है.

हैदराबाद को छठा झटका, अब्दुल समद आउट

मोहित शर्मा ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में दूसरी सफलता हासिल की है. हैदराबाद को छठा झटका लगा है. अब्दुल समद आउट हो गये हैं. समद 4 रन बनाकर आउट हो गये हैं.

सनवीर सिंह आउट, हैदराबाद को पांचवां झटका 

हैदराबाद की आधी टीम 50 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गयी हैं. पांचवें बल्लेबाज के रुप में सनवीर सिंह 7 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मोहित शर्मा की गेंद पर साई सुदर्शन ने सनवीर का कैच पकड़ा. हैदराबाद के हाथ से अब यह मुकाबला निकलते दिख रहा है.

हैदराबाद ने पावर प्ले में बनाये 45 रन

पावर प्ले में हैदराबाद ने चार विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाये हैं. मोहम्मद शमी ने हैदराबाद को बड़ा झटका दिया है. हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं.

शमी की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद को दिया तीसरा झटका

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को तीसरे ओवर में तीसरा झटका दिया. उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी को आउट किया. त्रिपाठी ने दो गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक रन बनाये.

हैदराबाद को दूसरा झटका, अभिषेक शर्मा आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में दूसरा झटका लगा. यश दयाल ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट किया. अभिषेक ने 5 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 4 रन बनाया.

गुजरात की अच्छी शुरुआत, शमी ने अनमोलप्रीत को किया आउट

पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात की टीम ने गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की. मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में हैदराबाद को पहला झटका दिया. शमी ने पांचवीं गेंद पर अनमोलप्रीत को अपना शिकार बनाया. अनमोलप्रीत 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से केवल 5 रन बनाया.

गुजरात ने हैदराबाद को दिया 189 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है. टाइटंस की ओर से शुभमन गिल ने 101 जबकि साई सुदर्शन ने 47 रन बनाये. सनराइजर्स की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट चटकाये. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे.

आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

पारी की आखिरी ओवर में गुजरात के 4 विकेट गिरे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने तीन खिलाड़ियों को कैच आउट कराया, जबकि एक बल्लेबाज को रन आउट भी किया. आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने केवल एक रन दिया.

गुजरात को छठा झटका, गिल शतक बनाकर आउट

शुभमन गिल शतक बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 56 गेंद पर शतक जड़ा है. यह आईपीएल का उनका पहला शतक है. गुजरात को छठा झटका लगा है.

शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

शुभमन गिल ने 56 गेंद पर शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 1 छक्का जड़ा है. गिल का आईपीएल में यह पहला शतक है. उन्होंने टी नटराजन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया.

राहुल तेवतिया आउट, गुजरात को पांचवां झटका

राहुल तेवतिया तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में तेवतिया बाउंड्री पर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर दासुन सनाका आये हैं.

गुजरात को तीसरा झटका, हार्दिक पांड्या आउट

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पांड्या की जगह बल्लेबाजी करने डेविड मिलर क्रीज पर आये हैं. पांड्या का कैच राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा. भुवनेश्वर कुमार को दूसरी सफलता मिली है.

साई सुदर्शन आउट, गुजरात को दूसरा झटका

साई सुदर्शन 47 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मैक्रो यान्सेन की गेंद पर टी नटराजन ने सुदर्शन का कैच पकड़ा है. सुदर्शन की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं. गुजरात को 147 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है.

10 ओवर में गुजरात ने पार किया 100 का आंकड़ा

10 ओवर में गुजरात ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच गुजरात को ऋद्धिमान साहा के रूप में एक झटका लगा है. शुभमन गिल 64 और साई सुदर्शन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ दिया है. गिल ने 22 गेंद पर 52 रन बना लिये हैं. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके लगाये. 7 ओवर की समाप्ति पर गुजरात का स्कोर 78 रन है.

पावर प्ले में गुजरात ने बनाये 65 रन

शुभमन गिल ही हार्ड हिटिंग के दम पर गुजरात ने पावर प्ले में 65 रन बना लिये हैं. गिल 16 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. सुदर्शन ने भी 21 रन बना लिये हैं. गुजरात को पावर प्ले में साहा के रूप में एक झटका लगा है.

गुजरात ने 4 ओवर में ही बना डाले 50 रन

पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाने के बावजूद गुजरात ने रनों की गति तेज रखी है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तेजी से रन बटोरते हुए 4 ओवर में ही 50 रन बना लिये हैं. सुदर्शन 14 और गिल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

साहा आउट, गुजरात को पहला झटका

ऋद्धिमान साहा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने साहा को आउट किया है. साहा की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर साई सुदर्शन आये हैं.

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, गिल और साहा क्रीज पर

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर मौजूद हैं. हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन

गुजरात की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला

सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और एक बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी. इस मैच में जीत दर्ज कर गुजरात प्लेऑफ में प्रवेश करने का लक्ष्य रखेगी.

गुजरात की टीम स्पेशल मुकाबले के लिए स्टेडियम पहुंची

हैदराबाद के खिलाफ स्पेशल मैच के लिए गुजरात की टीम स्टेडियम पहुंच गई है. इस मुकाबले में गुजरात की टीम लैवेडंर कलर की जर्सी पहनकर उतरेगी. इसके जरिए टीम कैंसर के खिलाफ चल रही जंग को सपोर्ट करेगी.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी

हेड टू हेड आंकड़े में कौन आगे

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें एक मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है. तो वहीं एक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा है. ऐसे में हेड टू हेड आंकड़े में दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है. वहीं आज होने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह हेड टू हेड आंकड़े में आगे निकल जाएगी.

पिच रिपोर्ट

गुजरात की नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां तेज गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 62वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें