Lucknow Super Giants IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शनिवार (20 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के मुकाबले में नए अवतार में नजर आएगी. क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ एक नई बेहद खास ग्रीन और मैरून जर्सी पहन कर उतरेगी.
लखनऊ टीम की नई जर्सी का रंग दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान की लाल और हरे रंग की जर्सी जैसी होगी. आरपी संजीव गोयनका, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक हैं. इसी समूह ने 2020-21 सीजन में इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम मोहन बागान में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की थी. इसलिए ट्रिब्यूट देने के लिए एलएसजी विशेष जर्सी पहनेंगे.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा आरपीएसजी हाउस में लखनऊ के कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन की मौजूदगी में की गई. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी में क्रुणाल और पूरन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने के कारण टीम की कमान संभाल रहे क्रुणाल पांड्या ने इस मौके पर कहा वह आने वाले समय में मोहन बागान को मैच को देखना चाहेंगे और फ्रेंचाइजी की आईएसएल की सफलता को आईपीएल में दोहराना चाहेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स आमतौर पर आईपीएल में अपने घर और बाहर के मैचों के लिए में नीला (गहरा और हल्का नीला) पहनते हुए आई है. लेकिन अचानक आया यह कदम कोलकाता में कई फैंस को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है.
लखनऊ की टीम को उम्मीद है कि शनिवार को स्थानीय समर्थक दर्शक इस मैच में उनकी टीम का समर्थन करेंग. टीम को अगर-मगर के फेर के बिना प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना होगा.
Also Read: KL Rahul ने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में बताया फर्क, माही को लेकर कही ये बात