21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs RR, IPL 2023: विराट कोहली की कप्तानी में जीता आरसीबी, राजस्थान को 7 रन से हराया

IPL 2023, RCB vs RR: आइपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रविवार (23 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में राजस्थान छह विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से फॉफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाये. आज के मुकाबले में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. पूरी टीम पर्यावरण बचाने के मुहीम के तौर पर हरे रंग की जर्सी में मैदान पर उतरी थी.

लाइव अपडेट

आरसीबी ने राजस्थान को 7 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया है. आसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 189 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट पर 182 रन पर रोक दिया. राजस्थान के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 52 रन का योगदान दिया. आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये. आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद केवल दिनेश कार्तिक ही दहाई अंक तक पहुंच सके. आज आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे.

अश्विन आउट, राजस्थान को चाहिए 2 गेंद पर 10 रन

राजस्थान को छठा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन आउट हो गये हैं. टीम को जीत के लिए अब भी 2 गेंद पर 10 रनों की जरूरत है.

राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 20 रन

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. रॉयल्स की ओर से क्रीज पर आर अश्विन और ध्रुव जुरेल हैं. हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 12 गेंद पर 34 रन

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 गेंद पर 34 रन की जरूरत है. रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं. पिछले ही ओवर में शिमरोन हेटमायर रन आउट हो गये हैं.

राजस्थान को पांचवां झटका, शिमरोन हेटमायर रन आउट

प्रभु देसाईं ने शानदार फिल्डिंग और फिर बेहतरीन थ्रो कर शिमरोन हेटमायर को रन आउट कर दिया है. राजस्थान को पांचवां झटका लगा है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंद पर 45 रनों की जरूरत

राजस्थान रायल्य को जीत के लिए 18 गेंद पर 45 रन बनाने होंगे. क्रीज पर शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल हैं. राजस्थान के चार शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

राजस्थान को लगा चौथा झटका, संजू सैमसन आउट

कप्तान संजू सैमसन को हर्षल पटेल ने आउट कर दिया है. हर्षल की गेंद पर शाहबाज अहमद ने सैमसन का कैच पकड़ा. सैमसन 15 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया. सैमसन की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर ध्रुव जुरेल क्रीज पर आये हैं. राजस्थान को जीत के लिए 26 गेंद पर 62 रनों की जरूरत है.

राजस्थान को तीसरा झटका, यशस्वी जायसवाल आउट

यशस्वी जायसवाल 47 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हर्षल पटेल की गेंद पर विराट कोहली ने उनका शानदार कैच लपका. जायसवाल के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. जायसवाल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर शिमरोन हेटमायर आये हैं.

राजस्थान को दूसरा झटका, देवदत्त पडिक्कल आउट

देवदत्त पडिक्कल 34 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गये हैँ. पडिक्कल ने आज टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण पारी खेली है. पडिक्कल की जगह पर बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन आये हैं. डेविड विली की गेंद पर विराट कोहली ने पडिक्कल का कैच पकड़ा.

पावर प्ले में राजस्थान ने बनाये 47 रन

राजस्थान ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिये हैं. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शून्य पर बोल्ड हो गये. यशस्वी जायसवाल 26 रन और देवदत्त पडिक्कल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

क्रीज पर जमें यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल

यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल काफी संभलकर खेल रहे हैं. पांच ओवर की समाप्ति पर दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. बटलर के आउट होने के बाद दोनों ने पारी को बेहतर ढंग से संभाला है.

राजस्थान को लगा पहला झटका, जोस बटलर आउट

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज की गेंद पर बटलर बोल्ड हो गये. बटलर आज के मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाये. उनकी जगह देवदत्त पडिकल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, बटलर और जायसवाल क्रीज पर

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. राजस्थान को आज का मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 190 रन बनाने होंगे.

आरसीबी ने राजस्थान को दिया 190 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को 190 रनों का टारगेट दिया है. बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए हैं. टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली. वहीं फाफ डू प्लेसी ने 62 रन बनाए. वहीं डेविड विली 4 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि अश्विन और चहल को एक-एक विकेट मिला.

RCB vs RR Live: आरसीबी आखिरी ओवर में लगे लगातार तीन झटके

आखिरी ओवर आरसीबी को लगातार तीन झटके लगे. ओवर की पहली गेंद पर वानिंदु हसरंगा रन आउट हुए. इसके बाद दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक कैच आउट हुए. वहीं, तीसरी गेंद पर विजय कुमार कैच आउट हुए.

RCB vs RR Live: आरसीबी छठा विकेट गिरा

महिपाल लोमरोर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुयश प्रभुदेसाई बिना खाता खोले ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा क्रीज पर आए.

RCB vs RR Live: आरसीबी की आधी टीम आउट

156 रन के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (77) के आउट होने के बाद आरसीबी को 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर महिपाल लोमरोर के रूप में पांचवा झटका लगा. लोमरोर सिर्फ 8 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई क्रीज पर आए.

RCB vs RR Live: आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, डू प्लेसी आउट

14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी को तीसरा बड़ा झटका लगा. फाफ डू प्लेसी 39 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. डू प्लेसी को संदीप शर्मा ने आउट किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर क्रीज पर आए.

RCB vs RR Live: आरसीबी ने 10 ओवर में पूरा किया शतक

आरसीबी की टीम 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. टीम की ओर से फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतक जड़ दिया है. फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल 27 गेंदों पर 44 रन और फाफ डू प्लेसी 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

RCB vs RR Live: आरसीबी ने पावरप्ले में बनाए 62 रन

आरसीबी टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. टीम को पहले ओवर में विराट कोहली (0) के रूप में पहला झटका लगने के बाद दूसरे ओवर में शहबाज अहमद (2) के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल 14 गेंदों पर 31 रन और फाफ डू प्लेसी 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

RCB vs RR Live: आरसीबी को लगा दूसरा झटका, शाहबाज अहमद आउट

12 रन के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका लगा. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने शाहबाज अहमद को आउट किया. शाहबाज सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए.

RCB vs RR Live: आरसीबी को पहले ही गेंद पर लगा बड़ा झटका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम को पहले ही गेंद पर बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज अहमद क्रीज पर आए.

RCB vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

RCB vs RR Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

IPL 2023: मैच के दौरान अचानक बजने लगा भोजपुरी गाना, खेसारी के साथ हार्दिक पांड्या भी झूमे, वीडियो वायरल

RCB vs RR Live: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबजी करने का फैसला किया है.

RCB vs RR Live: बैंगलोर बनाम राजस्थान हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक कुल 28 बार आमना-सामना हो चुका है. दोनों टीमों के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए हैं. हार और जीत के आंकड़े को देखें तो बैंगलोर ने राजस्थान को 13 मुकाबले में मात दी है. वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में बैंगलोर को हराया है. खास बात यहा भी है कि दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले बिना नतीजे के भी खत्म हुए हैं. आंकड़े के लिहाज से बैंगलोर और राजस्थान के बीच टक्कर बराबरी की है. हालांकि यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड में है ऐसे में यहां थोड़ा ही सही पर आरसीबी का पलड़ा भारी रहेगा.

RCB vs RR Live: पिच रिपोर्ट

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.   

RCB vs RR Live: आरसीबी संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज

RCB vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

RCB vs RR Live: कब और कहां देखें मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 32वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

RCB vs RR Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वॉड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, सिद्धार्थ कौल , कर्ण शर्मा, डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सोनू यादव, अनुज रावत, मनोज भांडगे, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा

RCB vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स टीम स्क्वॉड

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बाउल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, जो रूट, एडम जम्पा , मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, केएम आसिफ, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बासित, कुणाल सिंह राठौर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें