लाइव अपडेट
राजस्थान ने केकेआर को 9 विकेट से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने हुए राजस्थान को 150 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में राजस्थान ने एक विकेट के नुकसान पर 13.1 ओवर में 151 रन बनाकर जीत दर्ज की. राजस्थान का एकमात्र बल्लेबाज जोस बटलर शून्य पर आउट हुए. यशस्वी जायसवाल ने आज नाबाद 98 रनों की पारी खेली. जायसवाल ने आज 13 गेंद पर अर्धशतक जड़कर आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया.
KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने 10 ओवर में बनाए 107 रन
राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर यशस्वी जयसवाल 36 गेंदों पर 82 और संजू सैमसन 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर मौजूद हैं.
KKR vs RR Live Score: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, आईपीएल इतिहास की जड़ी सबसे तेज फिफ्टी
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है. वह इस मैच में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 13 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जड़े थे.
Tweet
KKR vs RR Live Score: राजस्थान को लगा बड़ा झटका, बटलर आउट
राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए है.
KKR vs RR Live Score: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, जायसवाल और बटलर क्रीज पर
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर आए हैं. वहीं, केकेआर की ओर से कप्तान नितीश राणा पहला ओवर करने आए हैं.
KKR vs RR Live Score: केकेआर ने राजस्थान को दिया 150 रनों का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 150 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए.
KKR vs RR Live Score: 18 ओवर में केकेआर ने बनाए 139 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में 138 रन बना लिए हैं. टीम को बड़े स्कोर के लिए अब रिंकु सिंह से उम्मीदे रहेगी.
KKR vs RR Live Score: केकेआर को छठा झटका, शार्दुल ठाकुर आउट
केकेआर को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के लिए बल्लेबाजी करने आए आलराउंडर शार्दूल ठाकुर 1 रन बनाकर युजवेंद्र चहल के शिकार बने.
KKR vs RR Live Score: केकेआर को लगातार दो झटके
कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा और चौथा झटका लगातार लगा है. तीसरे विकेट के रूप में आंद्रे रसेल 10 रन बनाकर आउट हो गये. वहीं तुरंत बाद अर्धशतक जड़ चुके वेंकटेश अय्यर 57 रन बनाकर आउट हो गये.
KKR vs RR Live Score: चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा (184) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने ब्रावो को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की है.
Tweet
KKR vs RR Live Score: केकेआर को लगा तीसरा झटका नितीश राणा आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा झटका लगा है. टीम के कप्तान नितीश राणा 22 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए.
KKR vs RR Live Score: अश्विन के ओवर में बने 18 रन
केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने रविचंद्रन अश्विन के ओवर में 18 रन बनाए. इस ओवर में अय्यर ने 2 छक्के वहीं राणा ने 1 चौका जड़ा.
KKR vs RR Live Score: केकेआर ने 8 ओवर में बनाए 50 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 ओवर में 50 रन बना लिए हैं. टीम के कप्तान नितीश राणा 15 रन और वेंकटेश अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
KKR vs RR Live Score: पावरप्ले में केकेआर ने बनाए 37 रन
राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में केकेआर ने 37 रन बना लिए हैं. अभी तक मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की पकड़ अच्छी दिख रही है.
KKR vs RR Live Score: केकेआर को लगा दूसरा झटका, गुरबाज आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ट्रेंट बोल्ट के दूसरे शिकार बने हैं. गुरबाज का शानदार कैच संदीप शर्मा ने पकड़ा.
Tweet
KKR vs RR Live Score: केकेआर को लगा पहला झटका, रॉय आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 10 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हुए. वहीं उनका शानदार कैच शिमरॉन हेटमायर ने पकड़ा.
Tweet
KKR vs RR Live Score: केकेआर ने 2 ओवर में बनाए 10 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान के बीच मुकाबले में राजस्थान की टीम शुरुआती 2 ओवर में 10 रन बनाए हैं. टीम के लिए जेसन रॉय और गुरबाज अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
KKR vs RR Live Score: केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, रॉय और गुरबाज क्रीज पर
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में जेसन रॉय और रहमनुल्लाह गुरबाज क्रीज पर उतरे हैं.
KKR vs RR: संजू सैमसन खेल रहे हैं अपना 150वां आईपीएल मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आज केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 150वां मुकाबला खेलने उतरे हैं. इस खास उपलब्धि पर उनकी टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेगी.
Tweet
KKR vs RR: केकेआर के स्पिनर्स का आईपीएल में रहा है जलवा
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स इस साल कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस सीजन में 40 विकेट कोलकाता के फिरकी गेंदबाजों ने झटके हैं.
Tweet
KKR vs RR: कोलकाता की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
KKR vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
Tweet
KKR vs RR: कड़ी टक्कर के लिए ईडन गार्डन्स तैयार
कोलकाता और राजस्थान के जोरदार मुकाबले के लिए ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों के बीच आज जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Tweet
KKR vs RR: हेड टू हेड आंकड़े में कौन आगे
कोलकाता और राजस्थान की टीमें आईपीएल 2023 में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. दोनों ही टीमों ने अब तक खेले अपने 11-11 मैचों में 5 जीत हासिल की हैं और इस समय राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान और केकेआर की टीम छठे स्थान पर मौजूद है. बता दें कि दोनों टीमें आईपीएल में अब तक कुल 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में कोलोकाता ने 14 बार और राजस्थान ने 12 बार जीत अपने नाम की है. यानी हेड टू हेड आंकड़े में केकेआर का पलड़ा भारी है.
KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, याहस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगुन अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव
KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
KKR vs RR: पिच रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी मुंबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि स्पिनर्स को भी इस स्टेडियम में काफी मदद मिलती है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा.
KKR vs RR: कब और कहां देखें मुकाबला?
केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.