सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ दिया है. क्लासेन ने 49 गेंद पर 103 रन बनाकर शतक जड़ा है. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में आज हैदराबाद को हराना होगा. लेकिन क्लासेन ने आरसीबी की मुश्किल बढ़ा दी हैं. क्लासेन के शतक के दम पर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाये.
हेनरिक क्लासेन 51 गेंद पर 104 रन बनाकर आउट हुए. हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया. क्लासेन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. गुरुवार को उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. क्लासेन के अलावा हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली. हैदराबाद ने आरसीबी को मैच जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है.
Also Read: SRH vs RCB Highlights: विराट कोहली के शतक के दम पर आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
Did You Watch ?
A maximum to bring up the 💯
Heinrich Klaasen scored a brilliant 104 off 51 deliveries.
Live – https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/B6t2C4jfy1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
सनराइजर्स की पारी में क्लासेन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया. क्लासेन ने 104 रन बनाये तो वहीं टीम के बाकी बल्लेबाज 69 गेंद में 82 रन ही जोड़ पाए. आरसीबी की ओर से कर्ण शर्मा ने तीन ओवर में 45 रन लुटाये. शर्मा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. ब्रेसवेल ने पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (11) और राहुल त्रिपाठी (15) को पवेलियन भेजा.
अच्छी फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने शाहबाज अहमद के पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े. उन्होंने ब्रेसवेल और हर्षल पटेल पर चौका जड़ने के बाद कर्ण शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया. उन्होंने कर्ण के अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. क्लासेन ने 15वें ओवर में कर्ण को निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौके से 21 रन बटोरे जबकि 17वें ओवर में शाहबाज पर लगातार दो छक्कों से 19 रन जुटाये. क्लासेन ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्के के साथ 49 गेंद में शतक पूरा किया. हर्षल ने हालांकि इसी ओवर में यॉर्कर पर क्लासेन को बोल्ड किया.
भाषा इनपुट के साथ