12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SRH vs RCB, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रनों से हराया, रचा इतिहास

SRH vs RCB, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसके होम ग्राउंड में 25 रनों से हरा दिया है. सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 287 रन बनाए.

SRH vs RCB, IPL 2024: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 30 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 25 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला कई मायनों में यादगार रहेगा. दोनों टीमों ने 250 से अधिक का स्कोर बनाया. लेकिन आरसीबी 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 रन ही बना सकी. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के होग ग्राउंड पर 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 43 गेंद पर शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए. डेथ ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 37 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. यह इस सीजन में दूसरी बार है जब सनराइजर्स ने 250 से अधिक का स्कोर पोस्ट किया है.

SRH vs RCB: क्लासेन ने भी जड़ा पचासा

बल्लेबाजों का स्वर्ग कहे जाने वाले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने आग लगा दी. पहली पारी की बात करें तो सनराइसर्ज की ओर से केवल ट्रैविस हेड ही नहीं थे, जिन्होंने बल्ले से आग उगला. उनका शतक महत्वपूर्ण साबित हुआ, लेकिन डेथ ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंद पर जो 37 रन बनाए, वह निर्णायक साबित हुआ. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने भी 31 गेंद पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए. सनराइजर्स की पारी में कुल 22 छक्के लगे, जो आईपीएल के इतिहास में एक पारी में सबसे अधिक हैं. इस सीजन में अब तक चार पारियों में 250 से अधिक का स्कोर बना है.

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, 287 रनों की पारी से टूटे कई रिकॉर्ड

IPL 2024: CSK के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे मुंबई के स्टार जसप्रीत बुमराह, एमएस धोनी संग खिंचाई तस्वीर

SRH vs RCB: आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के

22 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी – बेंगलुरु 2024
21 आरसीबी बनाम पुणे वारियर्स – बेंगलुरु 2013
20 आरसीबी बनाम गुजरात लायंस – बेंगलुरु 2016
20 डीसी बनाम गुजरात लायंस – दिल्ली 2017
20 एमआई बनाम एसआरएच – हैदराबाद 2024

SRH vs RCB: दिनेश कार्तिक की दर्शनीय पारी

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी आरसीबी को विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी से काफी उम्मीदें थी. विराट शुरू से ही काफी तेज खेल रहे थे. उन्होंने कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 80 रन जोड़े. इनमें से विराट ने 20 गेंद पर 42 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट को मयंक मार्कंडेय ने आउट किया. उसके बाद फाफ ने रनों की गति बनाए रखी, जबकि छूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. दिनेश कार्तिक ने एक समय सनराइजर्स की होश उड़ा दी, जब वह लगातार बड़े शॉट लगाने लगे. उन्होंने 35 गेंद पर 83 रन बना डाले, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. लेकिन एन समय पर कार्तिक आउट हो गए. फिर भी आरसीबी ने 262 रन बना लिए और लक्ष्य से केवल 25 रन पीछे रह गया. आरसीबी की यह सात मैचों में छठी हार है.

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोरकार्ड

अभिषेक शर्मा – का फर्ग्युसन बो टॉपली – 34 रन
ट्रेविस हेड – का डुप्लेसी – बो फर्ग्युसन – 102 रन
हेनरिच क्लासेन – का विशाख – बो फर्ग्युसन – 67 रन
एडेन माक्ररम – नाबाद – 32 रन
अब्दुल समद – नाबाद 37 रन
अतिरिक्त : 15 रन
कुल योग : 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन
विकेट पतन : 1-108, 2-165, 3-231
गेंदबाजी :
जैक्स 3 . 0 . 32 . 0
टॉपली 4 . 0 . 68 . 1
दयाल 4 . 0 . 51 . 0
फर्ग्युसन 4 . 0 . 52 . 2
विशाक 4 . 0 . 64 . 0
लोमरोर 1 . 0 . 18 . 0

SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोरकार्ड

विराट कोहली – बो मार्कंडेय – 42 रन
फाफ डुप्लेसी – कॉ क्लासेन बो कमिंस 62 रन
विल जैक्स – रन आउट – 7 रन
रजत पाटीदार – का रेड्डी बो मार्कंडेय – 9 रन
सौरव चौहान – पगबाधा बो कमिंस – 0 रन
दिनेश कार्तिक – का क्लासेन – बो नटराजन – 83 रन
महिपाल लोमरोर – बो कमिंस – 19 रन
अनुज रावत – नाबाद – 25 रन
विजयकुमार विशाख – नाबाद – 1 रन
अतिरिक्त : 14 रन
कुल योग : 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन
विकेट पतन : 1-80 , 2-100 , 3-111 , 4-121 , 5-122 , 6-181 , 7-244
गेंदबाजी :
शर्मा 1 . 0 . 10 . 0
भुवनेश्वर 4 . 0 . 60 . 0
शाहबाज 1 . 0 . 18 . 0
नटराजन 4 . 0 . 47 . 1
कमिंस 4 . 0 . 43 . 3
मार्कंडेय 4 . 0 . 46 . 2
उनादकट 2 . 0 . 37 . 0

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें