15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PBKS vs RCB, IPL 2022: आरसीबी पर पंजाब का पलड़ा भारी, देखें प्लेइंग XI, पिच और वेदर रिपोर्ट

आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास फाफ डु प्लेसी और मयंक अग्रवाल के रूप में नये कप्तान हैं लेकिन आकर्षण का केंद्र कोहली ही रहेंगे. कोहली ने 2013 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से आरसीबी की कमान ली थी और आठ सत्र में कप्तानी के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी छोड़ दी.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के पहले डबर हेडर के दूसरे मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच रात 7:30 बजे से भिड़ंत होगी. मैच मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना है. पहली बार आरसीबी में विराट कोहली बतौर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली की कोशिश खोया फॉर्म हासिल करके टीम को पहली बार आईपीएल खिताब दिलाने की होगी.

नये कप्तानों के साथ मैदान पर उतरेंगी पंजाब और आरसीबी की टीमें

आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास फाफ डु प्लेसी और मयंक अग्रवाल के रूप में नये कप्तान हैं लेकिन आकर्षण का केंद्र कोहली ही रहेंगे. कोहली ने 2013 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से आरसीबी की कमान ली थी और आठ सत्र में कप्तानी के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी छोड़ दी. कोहली की कप्तानी में आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब टीम उपविजेता रही थी और कोहली ने चार शतक समेत 900 रन बनाये थे.

Also Read: IPL 2022: वानखेड़े में 10 साल बाद KKR की पहली जीत, पहला मैच गंवाने वाले CSK के पहले कप्तान बने जडेजा

आरसीबी के खिलाफ पंजाब का पलड़ा भारी

आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. अबतक दोनों टीमें 28 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें पंजाब किंग्स ने 15 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें एक में पंजाब ने और एक में आरसीबी ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2020 में पंजाब ने आरसीबी के दोनों मैच में जीत दर्ज की थी.

कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

आज तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. जबकि 65% आर्द्रता और 11 किमी / घंटा की गति के हवा चलने की संभावना है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलने की संभावना जतायी गयी है. यहां 160 से 170 के बीच स्कोर बनाने की संभावना है.

दोनों टीमों में मैच विजेता खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं

दक्षिण अफ्रीका के डु प्लेसी को आरसीबी ने पिछले महीने मेगा नीलामी में सात करोड़ रुपये में खरीदा. सैतीस वर्ष के डु प्लेसी कुछ ही साल और खेल पायेंगे और उनकी नजरें खिताब के साथ विदा लेने पर होगी. आरसीबी को पहले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड की कमी खलेगी. मैक्सवेल शादी के लिये बाहर हैं जबकि हेजलवुड पाकिस्तान दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं. आरसीबी के पास शेरफान रदरफोर्ड और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी हैं. श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदु हसरंगा और भारत के दिनेश कार्तिक पर भी नजरें रहेंगी. दूसरी ओर किंग्स को जॉनी बेयरस्टॉ की कमी खलेगी जो इंग्लैंड टीम के साथ वेस्टइंडीज में हैं. वहीं कैगिसो रबाडा भी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के लिये बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के कारण बाहर हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें