21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 का सफर खत्म होते ही विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग लौटे मुंबई, RCB स्टार के चेहरे पर दिखी उदासी

Virat Kohli: आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराकर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस हार के साथ ही आरसीबी और विराट कोहली का इस सीजन का सफर समाप्त हो गया.

Virat Kohli Anushka Sharma: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल खिताब जीतने का सपना इस सीजन भी पूरा नहीं हो सका. रविवार को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी को गुजरात टाइटंस के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई. वहीं, आईपीएल का सफर समाप्त होने के बाद विराट कोहली सोमवार को बेंगलुरु से मुंबई लौट आए. एयरपोर्ट पर कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा नजर आईं.

एयरपोर्ट पर उदास दिखे विराट कोहली

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने आरसीबी की जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. कोहली ने गुजरात के खिलाफ 101 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. हालांकि, शुभमन गिल के शतक के कोहली के मेहनत पर पानी फेर दिया और आरसीबी आईपीएल 2023 के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. वहीं आरसीबी का सफर खत्म होने के बाद विराट कोहली सोमवार को मुंबई लौट आए. कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आईं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय कोहली काफी उदास दिखे. उन्होंने किसी से भी बात नहीं की और चुपचाप गाड़ी में जाकर बैठ गए. वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने इस सीजन में अपना दूसरा शतक जड़ा. कोहली ने आईपीएल 2023 में बैक टू बैक दो सेंचुरी लगायी. इस शतक के साथ ही विराट आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने आरसीबी के हॉल ऑफ फेम में शामिल क्रिस गेल (6 शतक) को पीछे छोड़ते हुए सातवां शतक अपने नाम किया.

70 मैचों के बाद मिली प्लेऑफ की चार टीमें

आईपीएल 2023 लीग स्टेज के 70 मैचों के बाद प्लेऑफ के लिए टॉप 4 टीमें मिल गई हैं.  गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. 23 मई को पहला क्वालीफायर मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. जबकि 24 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ के सामने मुंबई की चुनौती होगी, ये दोनों ही मुकाबले चेन्नई के मैदान पर खेले जाएंगे. इसके बाद 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें