20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: एमएस धोनी ने चेपॉक स्टेडियम में लगाये बड़े-बड़े छक्के, गुजरात के खिलाफ आज फाइनल के लिए जंग

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की जंग गुजरात टाइटंस से है. मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान धोनी ने बड़े-बड़े छक्के लगाये. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आज जो भी टीम जीतेगी वह सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होने वाली है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. मैच से पहले चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास के दौरान धोनी ने बड़े-बड़े छक्के लगाये. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी की सीएसके चार बार की आईपीएल चैंपियन है.

धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एमएस धोनी के नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में ‘थाला’ को नेट्स पर कुछ शक्तिशाली हिट करते हुए देखा गया. इस सीजन में कुछ बेहतरीन कैमियो के साथ धोनी ने अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ आना बाकी है. चेन्नई आज अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार है.

Also Read: GT vs CSK: धोनी की सीएसके या हार्दिक पांड्या की गुजरात किसका पलड़ा भारी, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेपॉक में सीएसके का शानदार रहा है रिकॉर्ड

सीएसके को चेपॉक में फैंस का भरपूर समर्थन मिलेगा. एमएस धोनी और उनके सैनिकों ने लीग चरण में आठ जीत हासिल की, जिनमें से पांच चेपॉक में आईं है. धोनी की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनायी थी. अगर आज सीएसके हारती है तो उसे दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टेबल टॉपर के रूप में प्लेऑफ में पहुंची है.


शुभमन गिल शानदार फॉर्म में

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गयी है. सीएसके के पास भी डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ जैसे धाकड़ ओपनर हैं. मैच में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. गुजरात के दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और राशिद खान विकेट लेने वालों की सूची में सबसे आगे हैं. दोनों ने अब तक 24-24 विकेट हासिल किये हैं. टॉस आज के मुकाबले में अहम रोल अदा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें