23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni का साथ मिलते ही चमकी अजिंक्य रहाणे की किस्मत, WTC फाइनल में दिखाएंगे बल्ले से जलवा

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार रोमांचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में आईपीएल में MS Dhoni की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है.

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार रोमांचक मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस खिताबी भिड़ंत के में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं खास बात यह है कि भारतीय टीम में लंबे समय बाद स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है.

अजिंक्य मौजूदा आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले 5 मुकाबले में 52.25 के शानदार औसत से 209 रन बनाए. रहाणे के कमाल की बल्लेबाजी को देखते हुए माना जा रहा था कि उनकी जल्द टीम इंडिया में वापसी होगी. वहीं बीसीसीआई ने इन कयासों पर मुहर लगाते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की टीम में जगह दी है.

धोनी की टीम में आते ही चमकी रहाणे की किस्मत

टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार यह कह रहे हैं कि अजिंक्य रहाणे की किस्मत महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में आते ही बदल गई है. रहाणे इस आईपीएल सीजन में सीएसके के लिए धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. सभी को उनकी बैटिंग देख रहाणे का उनके दूसरा अव्तार बता रहे हैं. रहाणे ने सीएसके के लिए इस सीजन 52.25 के शानदार औसत से 209 रन ठोक दिए है.

इस सीजन वह गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं. हालांकि खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए रहाणे के लिए एक वक्त ऐसा भी रहा जब यह लग रहा था कि उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कोई भी टीम नहीं खरीदेगी. पर चेन्नई ने रहाणे पर दांव लगाया और उन्हें बेस प्राइस पर अपने टीम में शामिल किया. रहाणे सीएसके द्वारा लगाए गए दांव पर खरे भी उतरे हैं और अबतक कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके हैं.

Also Read: WTC Final: ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, अंजिक्य रहाणे की हुई वापसी
WTC Final के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें