24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ishan Kishan ने बैक टू बैक छक्के जड़ पूरा किया शतक, चयनकर्ताओं की बढ़ी टेंशन

Ishan Kishan: ईशान किशन ने झारखंड की ओर से खेलते हुए बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. विकेट के पीछे उन्होंने पहले 3 कैच लपके. उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 114 रनों की बड़ी पारी खेली. वह हर हाल में भारतीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं.

Ishan Kishan: बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में झारखंड की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने पहले विकेट के पीछे तीन कैच लपके, उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. उनके इस प्रदर्शन ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को टेंशन में डाल दिया है. भारतीय टीम में वापसी के लिए यह उनका पहला कदम माना जा रहा है. झारखंड के कप्तान ने शुक्रवार को थिरुनेलवेली में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में लाल गेंद के प्रारूप में वापसी करते हुए लगातार दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया.

किशन ने खेली 114 रनों की जोरदार पारी

मैच के दूसरे दिन झारखंड की ओर से ईशान किशन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे. इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम सिर्फ 225 रन पर ढेर हो गई थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तेज शुरुआत की. ईशान ने 61 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. किशन ने अगली 39 गेंदों पर नौ छक्के लगाए और जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद पहली बार लाल गेंद से खेलते हुए सिर्फ 86 गेंदों पर शतक जड़ दिया. किशन ने 107 गेंदों पर 114 रन बनाए, जो झारखंड के लिए मध्य प्रदेश से आगे निकलने के लिए पर्याप्त था.

Women’s T20 World Cup 2024: इस देश को बनाया जाएगा मेजबान, बांग्लादेश के हाथ से निकला मौका

Ishan Kishan का कमाल, इस टूर्नामेंट में लपके 3 कैच, आखिरी वाला देख हो जाएंगे हैरान, VIDEO

ईशान किशन ने बढ़ाया चयनकर्ताओं का सिरदर्द

लाल गेंद से यह शतकीय पारी ईशान किशन के काफी काम आने वाली है. वह दलीप ट्रॉफी की टीम डी का भी हिस्सा हैं और उन्हें अपने इस प्रदर्शन से जरूर आत्मविश्वास मिलेगा. दलीप ट्रॉफी 5 से 24 सितंबर के बीच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें कई युवा क्रिकेटर भी अपना दम दिखाएंगे. उम्मीद है कि इसी ट्रॉफी के दौरान अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनेगी.

IPL 2024 में भी ईशान किशन का प्रदर्शन रहा खराब

इस साल की शुरुआत में ईशान किशन को फरवरी में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया. उन्होंने निजी कारणों की वजह से अंतरराष्ट्रीय मैचों से दूरी बनाई और घरेलू सर्किट में भी नजर नहीं आए. बोर्ड के कहने के बावजूद किशन क्रिकेट के मैदान से दूर रहे और केवल आईपीएल में दिखे. लेकिन आईपीएल का पिछला सीजन भी उनके लिए काफी खराब रहा. जून में टी20 विश्व कप के बाद भारत द्वारा खेली गई सभी तीन सफेद गेंद की श्रृंखलाओं के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें