भारतीय टीम के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला साल 2023 में जमकर चल रहा है. बात इंटरनेशनल क्रिकेट की हो या आईपीएल का शुभमन ने हर जगह अपने बल्ले से धमाल मचाया है. वहीं उनकी बैटिंग को देख कई दिग्गज उनके फैन बनते जा रहे हैं. शुभमन के इसी फैन लिस्ट में अब पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर रहे वसीम अकरम का नाम जुड़ गया है. वसीम ने शुभमन की तारीफ करते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर तक से कर दी है.
वसीम अकरम ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए और उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए कहा कि ‘अगर मैं शुभमन गिल को बॉलिंग करता तो मुझे ऐसा लगता जैसे मैं सचिन तेंदुलकर को बॉलिंग डाल रहा हूं. जब मैं गिल जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करता हूं, यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में भी तो ऐसा लगता है जैसे मैं वनडे में पहले 10 ओवर में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं, जब पावरप्ले लागू होता है’.
अकरम ने आगे कहा कि ‘अगर मुझे पावरप्ले में जयसूर्या या फिर करुणारत्ने जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करनी पड़े तो एक चांस है कि मैं उन बल्लेबाजों को आउट कर दूं, क्योंकि ये बल्लेबाज हर गेंद पर शॉट लगाने जाते हैं, पर सचिन और शुभमन गिल जैसे प्लेयर को गेंदबाजी करनी इसलिए मुश्किल है क्योंकि यह प्लेयर्स पूरी तरह से क्रिकेटिंग शॉट लगाते हैं.
आपको बता दें कि शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल के 16वें सीजन में जमकर बोला था. उन्होंने इस सीजन कुल 17 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होने 890 रन ठोक डाले. खास बात यह रही की उन्होंने आईपीएल 2023 में तीन शतक लगाया. वह पूर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने थे. गिल के धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए फैंस को यही उम्मीद है कि उनका बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जमकर चलेगा.
Also Read: कोच गोपीचंद से झगड़े से लेकर अजहरुद्दीन से अफेयर तक, विवादों से रहा ज्वाला गुट्टा का नाता