पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि आगामी Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मनाने की जिम्मेदारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की है. यह बयान मीडिया में आई उन खबरों के बीच आया है जिनमें भारत के 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने में अनिच्छा की बात कही गई है.
Champions Trophy 2025: PCB के एक सूत्र ने बताया
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘पीसीबी ने अब वह कर दिया है जो चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर उससे अपेक्षित था. उसने इस आयोजन के लिए प्रारूप और कार्यक्रम का ड्राफ्ट पेश कर दिया है तथा इसके लिए बजट भी पेश कर दिया है.’
सूत्र ने आगे कहा, ‘अब यह ICC पर निर्भर है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्युल को कितनी जल्दी प्रसारित, चर्चा और अंतिम रूप देता है. ड्राफ्ट शेड्यूल में पीसीबी ने भारत के सभी मैचों की मेजबानी लाहौर में करने का सुझाव दिया है, जिसमें सेमीफाइनल (यदि भारत क्वालीफाई करता है) और फाइनल भी शामिल है.’
ये टिप्पणियां आईसीसी की हाल ही में हुई वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद की गईं, जो 19-22 जुलाई को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित हुई थी. हालांकि, इस बैठक में टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी पर चर्चा नहीं हुई. बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर कोई चर्चा नहीं होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और समाचार आउटलेट न्यूज 18 के अनुसार कहा: ‘यह कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं है, जिसमें दो बोर्ड चर्चा करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी पर हमारे और पीसीबी के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. चूंकि यह किसी भी एजेंडे में नहीं था, इसलिए AGM के दौरान भी इस पर चर्चा नहीं की गई. अभी समय है और आईसीसी इसे संभालेगा.’
Also Read: ICC ने पाकिस्तान के लिए Champions Trophy 2025 के बजट को दी मंजूरी
भारत और पाकिस्तान दोनों ही आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट में एक दूसरे का सामना करते हैं और उनके बीच राजनीतिक तनाव के कारण द्विपक्षीय श्रृंखला में नहीं खेलते हैं. पिछले साल, भारत ने क्षेत्रीय एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने का फैसला किया. टूर्नामेंट अंततः एक हाइब्रिड मॉडल में खेला गया जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले.