इस सूची में पहला नाम प्रवीण कुमार का है. प्रवीण कुमार ने कुल 119 मैचों में 14 मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में दूसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है. भुवनेश्वर कुमार ने 160 मैच 12 मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में तीसरा नाम ट्रेंट बोल्ट का है. ट्रेंट बोल्ट ने 88 मैचों में 11 मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में चौथा नाम इरफान पठान का है. इरफान पठान ने 103 मैचों में 10 मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में पांचवां नाम लसिथ मलिंगा का है. मलिंगा ने 122 मैचों में आठ मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में छठा नाम जसप्रीत बुमराह का है. जसप्रीत बुमराह ने 120 मैचों में आठ मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में सातवां नाम संदीप शर्मा का है. संदीप शर्मा ने 116 मैचों में आठ मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में आठवां नाम धवल कुलकर्णी का है. धवल कुलकर्णी ने 92 मैचों में 8 मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में नौवां नाम डेल स्टेन का है. डेल स्टेन ने 95 मैचों में सात मेडन ओवर डाले हैं.
इस सूची में आखिरी नाम हरभजन सिंह का है. हरभजन सिंह ने 163 मैचों में छह मेडन ओवर डाले हैं.