12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बनने के लिए तैयार, कहा- जिम्मेदारियां मिली तो निभायेंगे

दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें भविश्य की शुभकामनाएं दी हैं. बुमराह ने कहा कि अगर उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है तो वे इसको निभाने के लिए तैयार हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. विराट की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यह उनका फैसला है. वह अपने शरीर को जानते हैं. वह अपने दिमाग के फ्रेम को जानते हैं. हम इसका सम्मान करते हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गयी है.

भारत के वनडे उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है तो वह कप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मौका दिया जाए तो यह सम्मान की बात होगी, मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी ना कहेगा. बुमराह ने विराट कोहली के कप्तान के पद से हटने पर कहा कि यह उनका फैसला है.

Also Read: विराट कोहली को अपना अहंकार छोड़ना होगा, जानें महान क्रिकेटर कपिल देव ने क्यों कही यह बात

बुमराह ने कहा कि हम विराट कोहली के फैसले का सम्मान करते हैं. उनकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए खुशी की बात है. मैंने उन्हीं के नेतृत्व में डेब्यू किया था. विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट मैच की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने एक पोस्ट लिखा कि सब को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में, यह अभी है. यात्रा में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन प्रयास या विश्वास की कमी कभी नहीं रही है.

कोहली के अचानक से कप्तानी छोड़ने के फैसले से सभी को आश्चर्य हुआ. उन्होंने अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ को खबर खुद तक रखने को कहा था. विराट कोहली ने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान रहे हैं. विराट कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था जब एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में पद छोड़ दिया था.

Also Read: विराट कोहली युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने की कोहली की तारीफ

हालांकि देखा जाए तो कोहली की जगह बीसीसीआई तीन नामों पर विचार कर रही है. केएल राहुल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत उन नामों में शामिल हैं. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पंत की वकालत की है और उन्हें कप्तान बनाने की सलाह दी है. चोट से उबर रहे रोहित की जगह केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे की कप्तानी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें