12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गये हैं. यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. इससे पहले सर्जरी से उबर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गये हैं. अब भारत को एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी जो बुमराह की जगह ले सके.

अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. इस वजह से वे वर्ल्ड कप के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला

बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘यह तय है कि जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे. उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें करीब छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है.’ बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिए तिरुअनंतपुरम नहीं गये थे.

Also Read: जसप्रीत बुमराह के चोट पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का आया बड़ा बयान, कहा- उनका गेंदबाजी एक्शन मुख्य कारण
मोहम्मद शमी हो सकते हैं टीम में शामिल

रवींद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो विश्वकप में नहीं खेल पायेंगे. जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं. बुमराह अपनी पीठ की समस्या के कारण एशिया कप 2022 से भी चूक गये थे, और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे. अब सवाल यह है कि बुमराह की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में किसको लिया जायेगा. भारत के पास विश्व कप के लिए स्टैंडबाय सूची में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी हैं और उनमें से एक को अब मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन

चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण शमी से आगे निकल सकते हैं. भारत की डेथ बॉलिंग एक मुद्दा रहा है और कप्तान रोहित शर्मा ने खुद इस ओर इशारा किया है. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में हैं और बुमराह की अनुपस्थिति में युवा अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के कंधों पर गेंद डालने का दबाव होगा.

Also Read: ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, रैंकिंग में कोहली-रोहित टॉप 10 में बरकरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें