16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के मेजबानी के फैसले वाली मीटिंग में मौजूद रहेंगे BCCI सचिव जय शाह

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर एक आपात बैठक शनिवार को बहरीन में आयोजित की गयी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे. शाह ने पहले ही कह दिया था कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और इसका आयोजन किसी तटस्थ देश में कराया जायेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह बहरीन में होने वाली एशियाई परिषद की आपात बैठक में शामिल होंगे. वह बहरीन के लिए रवाना हो गये हैं. पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी के कहने पर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की एक आपात बैठक बुलायी गयी है, जिसमें इस बात पर फैसला होगा कि पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा या नहीं.

भारतीय टीम नहीं जायेगी पाकिस्तान

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. टूर्नामेंट को किसी तटस्थ देश में कराया जायेगा. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखलाया हुआ है. बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में सितंबर में एशिया कप होने की संभावना कम ही है. यह टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने की संभावना है. दूसरा विकल्प श्रीलंका हो सकता है. पीसीबी को मेजबानी दी जा सकती है.

Also Read: पाकिस्तान से छिन जायेगी एशिया कप 2023 की मेजबानी, एशियाई परिषद की आपात बैठक में कल होगा फैसला
यूएई या श्रीलंका में होगा एशिया कप

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि जय शाह एसीसी की बैठक के लिए बहरीन में हैं. बीसीसीआई का रुख नहीं बदलेगा. हम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि हमें सरकार से कोई हरी झंडी नहीं मिली है. यह भी समझा जाता है कि हाल ही में पेशावर में हुए बम धमाकों ने पाकिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर सुरक्षा चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है.

शाह ने जारी किया था एसीसी का कैलेंडर

पिछले साल दिसंबर में, एसीसी अध्यक्ष शाह ने महाद्वीपीय निकाय का कार्यक्रम जारी किया था और एशिया कप के आयोजन स्थल का उल्लेख नहीं किया था. इसके कारण पीसीबी चीफ नजम सेठी ने शाह पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया था. इस आरोप को एसीसी ने आधिकारिक तौर पर यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यात्रा कार्यक्रम पर सिफारिशें मांगने के लिए पीसीबी को बार-बार ईमेल भेजा गया था.

शाह ने कही थी यह बात

पिछले साल अक्टूबर में एसीसी के सुप्रीमो शाह ने जो बीसीसीआई के सचिव भी हैं, ने आधिकारिक तौर पर मीडिया को बताया था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. तत्कालीन पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने तब धमकी दी थी कि पाकिस्तान इस साल के 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा. हालांकि रमीज राजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और नजम सेठी नये पीसीबी चीफ बन गये हैं. अब शनिवार को यह तय हो जायेगा कि पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन होगा या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें