11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, IPL में लगी चोट के कारण केन विलियमसन वर्ल्ड कप से बाहर!

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट के चलते आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. विलियमसन को आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.

Kane Williamson Ruled out of ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे विलियमसन को फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके दाएं घुटने पर चोट लगी थी. इस चोट के चलते विलियमसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, मंगलवार को जब उनका स्कैन हुआ तो पता चला कि उनका क्रूसिएट लिगामेंट टूट गया है और इससे उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत है. इस सर्जरी की वजह से वह भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं.

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं केन विलियमसन

32 साल के केन विलियमसन की चोट और उनकी सर्जरी को देखते हुए अब माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. विलियमसन अगले तीन हफ्तों में अपने घुटने की सर्जरी कराएंगे. ऐसे में उन्हें सर्जरी से उबरने के लिए कम से कम 6 महीने का समय लग सकता है. न्यूजीलैंड क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्जरी के बाद केन विलियमसन के वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध होने की संभावनाएं बेहद कम है. बता दें कि भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.


सर्जरी की खबर के बाद विलियसमन ने दिया बड़ा बयान

वहीं, अपने सर्जरी की खबर मिलने के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने बड़ा बयान दिया है. केन ने कहा कि ‘मुझे पिछले कुछ दिनों में बहुत समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं. स्वाभाविक रूप से इस तरह की चोट लगना निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है. इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा’.

Also Read: MS Dhoni, युवराज, रैना समेत 5 भारतीय को मिला बड़ा सम्मान, MCC ने दी ‘लाइफटाइम मेंबरशिप’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें