13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rinku Singh की दिलदारी, बच्चों के लिए बनवा रहे हैं हॉस्टल, पिता को ‘आराम’ करने को कहा

Rinku Singh: आईपीएल में तीन सत्र और कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलकर रिंकू ने नया मकान बना लिया है जिसमें पूरा परिवार एक साथ रहता है. रिंकू ने हालांकि कहा कि उनके पिता आराम करने के उनके आग्रह को नहीं मानते.

Rinku Singh Interview: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार पांच छक्कों के साथ जीतकर दिलाकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह आयरलैंड के आगामी दौरे और हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की ओर से छाप छोड़ने को तैयार हैं. रिंकू से जब भारतीय टीम में जगह बनाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘हमारा काम सिर्फ रन बनाना है. मैच मिलेगा तो अच्छा करेंगे. मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं. ऊपरवाला बस देख ले. अपने हाथ में तो सिर्फ मेहनत है. मेहनत करते रहेंगे, देखते हैं क्या होता है.’

रिंकू ने कहा, ‘मैं ज्यादा नहीं सोचता. मैं वर्तमान में जीना पसंद करता हूं. उम्मीद करता हूं कि भगवान का आशीर्वाद बना रहेगा. कड़ी मेहनत करना मेरे हाथ में है और मैं ऐसा करता रहूंगा, फिर देखते हैं क्या होता है.’ किशोरावस्था के दौरान अपने भाइयों और पिता खानचंद के साथ घरों और होटलों में एलपीजी सिलेंडर देने वाले रिंकू ने कहा, ‘बेशक मेरे माता-पिता, भाई, मेरे बचपन के कोच (मसूद अमीनी), सभी खुश हैं. यह हमारा सामूहिक सपना था.’

‘मैंने पापा से कहा कि आप अब आराम कर सकते हैं’

आईपीएल में तीन सत्र और कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलकर रिंकू ने नया मकान बना लिया है जिसमें पूरा परिवार एक साथ रहता है. रिंकू ने हालांकि कहा कि उनके पिता आराम करने के उनके आग्रह को नहीं मानते. उन्होंने कहा, ‘मैंने पापा से कहा कि आप अब आराम कर सकते हैं लेकिन वह अभी भी सिलेंडर देने जाते हैं. उन्हें अब भी वह काम पसंद है. एक स्तर पर, मैं उन्हें भी समझता हूं. अगर वह घर पर आराम करना शुरू कर देंगे तो वह तुरंत ऊब जाएंगे. अगर किसी ने अपने पूरे जीवन में काम किया है तो जब तक वह न चाहे, उसे रुकने के लिए कहना मुश्किल है.’

अलीगढ़ में एक छोटा हॉस्टल बनवा रहे हैं रिंकू

रिंकू खेल को कुछ वापस देना चाहते हैं और अलीगढ़ में मैदान के समीप एक छोटा हॉस्टल बनवा रहे हैं. उन्होंने अलीगढ़ में ही क्रिकेट के गुर सीखे. हॉस्टल में वंचित तबके के कम से कम 15 लड़कों को रखने की सुविधा होगी जहां वे कोच अमीनी के मार्गदर्शन में अपने खेल को आगे बढ़ाएंगे. रिंकू ने कहा, ‘मैं एक हॉस्टल बनवा रहा हूं और इसके करीब क्रिकेट मैदान है इसलिए बच्चों के लिए आसानी होगी. मेरे बड़े भाई की तरह के एक व्यक्ति ने मुझे कहा कि इन बच्चों के लिए कुछ योजना बनाते हैं. हॉस्टल बनाते है. उन्होंने आधी धनराशि दी और मैंने दूसरा हिस्सा देने का फैसला किया.’

रिंकू ने कहा कि नाइट राइडर्स टीम में उनके कप्तान नितीश राणा ने उनका काफी समर्थन किया जबकि कोच अभिषेक नायर उनके असली मार्गदर्शक हैं. बता दें कि हाल ही में रिंकू सिंह का चयन आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में हुआ है. वह जल्द ही आयरलैंड में टी-20 मैचों में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें चीन के हांगझू शहर में सितंबर से अक्टूबर में होने वाले एशियन गेम्स 2023 के लिए भी चुन लिया गया है.

कब होगा आयरलैंड में मैच

आयरलैंड में होने वाली टी-20 सीरिज में 18, 20 व 23 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन में सीरिज खेली जाएगी. इन मैचों में रिंकू सिंह अपनी दमदार पारी का जलवा दिखा सकते हैं.

इस तरह शुरू हुआ था रिंकू सिंह का करियर

रिंकू सिंह को शुरू से ही क्रिकेट में ही दिलचस्पी थी. उन्होंने अंडर-16,अंडर-19 और अंडर-23 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. रिंकू ने 16 साल की उम्र से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 87 गेंदों में 83 रन बनाए थे. साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 55 लाख रुपये में उनकी बोली लगी थी. उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर नया कीर्तिमान बनाया था.

घरेलू क्रिकेट में रिंकू का शानदार रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने अबतक 42 फर्स्ट क्लास, 55 लिस्ट-ए और 89 टी20 मैच खेले हैं. फर्स क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 57.82 के एवरेज से 3007 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर नाबाद 163 रन रहा है. वहीं लिस्ट-ए में रिंकू ने 49.83 के एवरेज से 1844 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम पर 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 10 अर्धशतकों की बदौलत 1768 रन बनाए.

Also Read: IND vs PAK: ‘भारत ने 2011 में जीता लेकिन…’ World Cup से पहले वसीम अकरम ने बताया क्या होगी टीम इंडिया की टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें