24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली से पारी की शुरुआत कराने के सवाल पर केएल राहुल का मजेदार जवाब, जानें क्या कहा

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिक मुकाबले में विराट को कोहली ने अपने शतक का सूखा खत्म किया. उन्होंने 61 गेंद पर 122 रनों की पारी खेली. मैच में केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप में विराट ओपनिंग करेंगे. राहुल ने उल्टा सवाल पूछ लिया कि क्या मैं बाहर हो जाऊं.

केएल राहुल तब हैरान रह गये जब उनसे पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली को विश्वकप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए. औपचारिक रह गये इस मैच में रोहित ने विश्राम लेने का फैसला किया था जिसके बाद कोहली ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. कोहली अगर पारी का आगाज करते हैं तो इसका मतलब होगा कि राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा जिनके टी-20 में बल्लेबाजी के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

केएल राहुल हुए असहज

केएल राहुल से जब संवाददाता सम्मेलन में कोहली से पारी का आगाज करवाने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उल्टा सवाल दाग दिया, ‘तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं.’ भारतीय उप कप्तान का मानना है कि कोहली को बड़े स्कोर बनाने के लिए पारी का आगाज करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. उन्होंने जिस तरह से पारी खेली मैं उससे वास्तव में बहुत खुश हूं.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
विराट किसी भी नंबर पर बेहतर खेल सकते हैं

राहुल ने कहा कि आप सभी विराट कोहली को जानते हैं. आप वर्षों से उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े हों. यदि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो तब भी शतक जड़ सकते हैं. यह भूमिकाओं से जुड़ा है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी भूमिका होती है. लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि जब टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रन बनाता है तो उससे टीम का भी मनोबल बढ़ता है.

विराट का फॉर्म में आना टीम के लिए अच्छा

राहुल ने कहा, ‘निश्चित तौर पर विराट का लंबी पारियां खेलना टीम के लिए बहुत फायदे वाला है और जिस तरह से उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी खेली मुझे लगता है कि उससे वह बहुत खुश होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘वह अपने खेल पर काम कर रहे थे और आज उन्हें इसका फायदा मिला. एक टीम के तौर पर प्रत्येक खिलाड़ी का क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है.’ राहुल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद कोहली ने पहले की तरह कड़ी मेहनत जारी रखी और अपना रवैया नहीं बदला.

Also Read: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड; PHOTOS
टीम का बढ़ता है मनोबल

उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से विराट का जश्न मनाना राहत पहुंचाने वाला था. उनकी मानसिक स्थिति, रवैया या काम करने का तरीका नहीं बदला था. वह जिस तरह से मैच की तैयारियां करते थे उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था.’ राहुल ने कहा, ‘उन्होंने आज जिस तरह की पारी खेली उससे ड्रेसिंग रूम में किसी को हैरानी नहीं हुई. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें