22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KL Rahul मेडिकल जांच के बाद भारत लौटे, जानें कब होगी स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul मेडिकल जांच के बाद भारत लौट गए हैं और आईपीएल में वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं. राहुल इस समय एनसीए में रिहैब कर रहे हैं.

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंदन में मेडिकल जांच के बाद वापस भारत लौट गए हैं. राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियों में जुट गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल इसी महीने शुरू होने वाले आईपीएल के 16 सीजन से पहले पूरी तरह फिट होना चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया की नजर केएल राहुल पर होगी और आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी. उसके बाद राहुल बाकी चार मैचों से बाहर हो गए हैं.

KL Rahul: एनसीए के सलाह पर गए थे लंदन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल (KL Rahul) नेशनल क्रिकेट अकादमी की सलाह पर मेडिकल जांच के लिए लंदन गए थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल लंदन से लौट आए हैं और उन्होंने आईपीएल में अपनी मौजूदगी को लेकर एनसीए को जानकारी दे दी है. आईपीएल के पिछले सीजन की बात करें तो राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और वह पूरी सीजन से बाहर हो गए थे. राहुल इस बार आईपीएल से नहीं चूकना चाहते.

IPL 2024: SRH में बड़ा फेरबदल, वर्ल्ड कप 2023 के स्टार को दी टीम की कमान: KL Rahul मेडिकल जांच के बाद भारत लौटे, जानें कब होगी स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी

KL Rahul: एनसीए में कर रहे हैं रिहैब

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि राहुल (KL Rahul) ने लंदन में शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लिया और वह रविवार को भारत लौटे. भारत लौटने के बाद वह रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में निगरानी में हैं. उन्हें जल्द ही एनसीए से फिटनेस प्रमाण पत्र मिल जाएगा और वह मैदान पर वापसी करेंगे. अपने घर में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप गंवा दिया था अब भारत की निगाहें इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर जमी हैं.

KL Rahul: राहुल की नजर टी20 वर्ल्ड कप पर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में देखना चाहेगा. ऐसे में राहुल को टीम चयन से पहले खुद को साबित करना होगा. टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना राहुल (KL Rahul) के लिए उतना आसान नहीं होगा. अगर उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में चुना जाता है तो मध्यक्रम में रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव से टक्कर लेनी होगी. राहुल को अगर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जाता है तो उनके लिए कुछ आसान होगा.

T20 WORLD CUP: ब्लैक में बिक रहा IND vs PAK मैच के टिकट! कीमत देख उड़ जाएंगे होश: KL Rahul मेडिकल जांच के बाद भारत लौटे, जानें कब होगी स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी

ऋषभ पंत भी मैदान पर वापसी की तैयारी में

इधर, एक और रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कार दुर्घटना के बाद पिछला पूरा साल मैदान के बाहर बिताने वाले ऋषभ पंत आईपीएल में वापसी कर सकते हैं और उनके प्रदर्शन पर भी बीसीसीआई के चयनसमिति की नजर होगी. भारत के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद रहे हैं. पंत की वापसी राहुल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. कुल मिलाकर दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिससे उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें