वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) में अबतक कुल 15 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें सभी 10 टीमों ने तीन-तीन मुकाबले खेल लिए हैं. भारत और न्यूजीलैंड को अगर छोड़ दिया जाए तो सभी टीमों को एक न एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं श्रीलंका एक मात्र ऐसी टीम है, जिसका खाता अभी तक नहीं खुला है, उसे सभी तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को भी केवल एक-एक मैच में जीत मिली है. वैसे में सेमीफाइनल का रेस काफी मुश्किलों भरा हो गया है. तो आइये जानें कोई टीम कैसे सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं.
क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल
प्वाइंट्स टेबल में इस समय भारत की टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि 6 अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है. भारत नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड से आगे है. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर बना हुआ है. पांच टीमों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड) के दो-दो अंक हैं. जबकि श्रीलंका को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.
क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जा रहा है. जिसमें ग्रुप स्टेज में सभी 10 टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं. ग्रुप स्टेज के मैच समाप्त होने पर टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगीं. याद होगा इसी फॉर्मेट के तहत वर्ल्ड कप 2019 भी खेला गया था.
Also Read: CWC 2023: नीदरलैंड ने 16 साल बाद वर्ल्ड कप में दर्ज की जीत, कैसे किया यह कारनामा?
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 7 मैच जीतना जरूरी
वर्ल्ड कप 2023 में अगर किसी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे कम से कम 7 मैचों में जीत दर्ज करना होगा. 14 अंक लेकर कोई भी टीम सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगीं. अगर कोई टीम 6 मैच जीत ही जीतने में कामयाब होती है, तो उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा और नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन पाएगी.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए सभी मैच करो या मरो वाला
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले करो या मरो वाले हो गए हैं. एक हार और सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिल चुकी है. जबकि इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने हराया है. श्रीलंका की टीम अपने बाकी बचे सभी 6 मुकाबले जीत भी जाती है, तो उसे दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े