भ्रष्टाचार के मामले में देश छोड़ कर भागने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के पूर्व आयुक्त ललित मोदी (Lalit Modi) को लेकर एक किताब में बड़ा खुलासा किया गया है. बताया गया कि भगोड़ा ललित मोदी बेहद महंगी गाड़ी Mercedes S-Class Cars में ही चलते थे.
ललित मोदी के लिए दिल्ली से धर्मशाला भेजी गयी थीं Mercedes S-Class Cars
ललित मोदी की रइसी इसी बात से समझी जा सकती है कि उनके लिए धर्मशाला और नागपुर जैसे शहरों में मर्सिडीज की एस-क्लास कारों का विशेष तौर पर इंतजाम करना पड़ा था क्योंकि इन शहरों में यह कार उपलब्ध नहीं थी और वह किसी अन्य कार में सवारी नहीं करना चाहते थे.
Also Read: IPL के लिए बड़ी विंडो मिलने की बात पर भड़के शाहिद अफरीदी, आईसीसी पर लगा दिया बड़ा आरोप
पुस्तक ‘मेवरिक कमिश्नर: द आईपीएल-ललित मोदी सागा’ में बड़ा खुलासा
एक नयी पुस्तक ‘मेवरिक कमिश्नर: द आईपीएल-ललित मोदी सागा’ में लेखक बोरिया मजूमदार ने यह दावा किया कि ललित मोदी जब आईपीएल मैच के लिए धर्मशाला गये थे तो उनके कार्यालय ने दिल्ली से उनके लिए मर्सिडीज की एस क्लास कारें भेजी. ये कारें धर्मशाला में उनके विमान से उतरने से पहले वहां पहुंच गयी थी. मजूमदार ने एक और घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि जब मोदी मई 2010 में देश छोड़ चुके थे, तो एक होटल ने बीसीसीआई को एक बिल राशि भेजी थी जो कि बकाया थी और तब बोर्ड ने उनके बिल को भरने से मना कर दिया था. लेखक के अनुसार, ये कुछ उदाहरण हैं जिससे पता चलता है कि कई लोग आईपीएल से क्यों नफरत करते रहे.
किताब का दावा, ललित अपनी सफलता के खुद शिकार हो गये
उनका कहना है कि क्रिकेट की बढ़ती ब्रांड वैल्यू के बावजूद इसमें ग्लैमर और ऐश्वर्य का अश्लील प्रदर्शन हमेशा लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला था. लेखक के मुताबिक, ललित अपनी सफलता के खुद शिकार हो गये. उनका मानना था कि ग्लैमर और ऐश्वर्य के बिना यह लीग नहीं चल पायेगी. आईपीएल के पहले दो सत्र की सफलता के बाद वह अपने शौक को पूरा करने में बेवजह का खर्च कर रहे थे.
ललित मोदी को लेकर किताब में किये गये कई बड़े खुलासे
किताब के लेखक ने खुलासा किया और लिखा , ललित एक मैच को देखने के लिए धर्मशाला गये थे. उनके कार्यालय ने दिल्ली से दो एस-क्लास मर्सिडीज कारें बुक की थीं, जो विमान से उनके उतरने से पहले वहां पहुंच गयी थी. हिमाचल में एस क्लास मर्सिडीज कार नहीं थी ऐसे में दिल्ली से उसे भेजा गया. उन्होंने कहा, ऐसा ही वाकया नागपुर में हुआ. जब वह शशांक मनोहर से मिलने गये थे. नागपुर में इस तरह की कोई कार नहीं थी, इसलिए ललित के लिए हैदराबाद से कार बुक कर के नागपुर भेजी गयी.
ललित मोदी ने आईपीएल के रूप में बीसीसीआई को सोने के अंडे देने वाली मुर्गी दिया
उनकी फिजूलखर्ची का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि वह पंचतारा होटल में पूरी फ्लोर (मंजिल) अपने इस्तेमाल के लिए बुक (आरक्षित) करवाते थे और किसी के पास भी उनसे यह सवाल करने की हिम्मत नहीं थी कि यह उनके अपने खर्च से हो रहा या बीसीसीआई के पैसे से. लेखक ने हालांकि कहा कि मोदी ने आईपीएल को बीसीसीआई के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की तरह का ब्रांड बना बना दिया. उन्होंने कहा, आईपीएल बनाने में, ललित मोदी ने भारत और उसके बाहर क्रिकेट को एक नया जीवन दिया. क्रिकेटरों को एक नयी पहचान मिली और विपणक को निवेश का एक नया अवसर मिला. प्रसारकों को एक जादुई उत्पाद मिला और बीसीसीआई को ‘सोने के अंडे देने वाली मुर्गी’ मिली.