21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lookback 2024: जनवरी में दुखोंं का पहाड़, दिसंबर में खुशियों का अंबार, इस साल डेवोन कॉनवे सहित ये 8 क्रिकेटर्स बने पिता

Cricketers became father in 2024: विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियम्सन सहित 8 क्रिकेटर्स इस साल 2024 में पिता बने.

Lookback 2024, Cricketers who became father: इस साल भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी खुशियों भरा रहा. भारत ने इस साल 17 वर्षों बाद टी20 विश्वकप जीतकर इतिहास रचा. इसके साथ ही इस साल कई भारतीय क्रिकेटर्स को पिता बनने की भी खुशी मिली. लेकिन सबसे बड़ी खुशी डेवोन कॉनवे के घर आई. जनवरी में उनकी पत्नी को मिसकैरेज हो गया था, लेकिन दिसंबर आते-आते उनके घर बेटी की किलकारी गूंजी. इस साल तीन इंडियन और 5 विदेशी खिलाड़ियों सहित इस साल 8 क्रिकेटर्स पिता बने. फोटोज में देखें पैरेंट्स बने कपल-

Lookback 2024: विराट कोहली

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बने. विरुष्का की पहली बेटी वामिका ने में जन्म लिया था. जबकि इस साल 15 फरवरी उनके बेटे अकाय इस जोड़ी ने स्वागत किया. विराट ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए इस खुशी को साझा किया था.

Virat Father
Virat Kohli and Anushka Sharma

केन विलियम्सन

केन विलियम्नसन भी इस साल अपने तीसरे बच्चे के पिता बने. उनकी पार्टनर सारा रहीम ने 28 फरवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया. केन विलियम्सन ने इंस्टाग्राम के जरिए इस खुशी को साझा किया. केन पहली बार 2020 में बेटी मैगी के पिता बने थे और 2022 में उनके बेटे ने जन्म लिया था.

Kane Williamson Father
Kane Williamson and Sarah Raheem

शाहीन शाह

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर भी इस साल किलकारी गूंजी. पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शादी करने वाले शाहीन इस साल 24 अगस्त को बेटे अलियार के पिता बने.

Shaheen Shah Father
Shaheen Shah Afridi

सरफराज खान

विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान भी इस साल पहली बार पिता बने. उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलुरु में पहले मैच में शतक लगाने के दूसरे दिन 22 अक्टूबर 2024 को पिता बने.

Sarfaraj Khan Father
Sarfaraz Khan and Romana Zahoor

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस साल दूसरी बार बेबी ब्वॉय के पिता बने. उन्होंने अपने बेटे का नाम हैरिसन रखा है. 2022 में उनकी पहली बेटी मिला का जन्म हुआ था.

Travis Head Father
Travis Head and Jessica Davies

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 2018 में पहली बार बेटी समायरा के पिता बने थे. इस साल कप्तान रोहित दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया. रितिका ने अपने बच्चे का नाम अहान रखा है.

Rohit Father
Rohit Sharma and Ritika Sajdeh

मुस्तफिजुर रहमान

बाग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर 4 दिसंबर 2024 को पिता बने. उनकी पत्नी सामिया परवीन ने बेटे को जन्म दिया. बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले रहमान आईपीएल में भी चेन्नई सुपकिंग्स की टीम से जुड़े थे, लेकिन इस बार उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.

Untitled Design 41
Mustafizur Rahman and Samia Parveen

डेवोन कॉनवे

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेवोन कॉनवे के लिए साल की शुरुआत बेहद खराब रही. उनकी पत्नी ने 31 जनवरी 2024 को मिसकैरेज की जानकारी दी. लेकिन साल के अंत तक उनका घर खुशियों से भर गया. 16 दिसंबर को उनकी पत्नी किम ने बेटी को जन्म दिया. दोनों ने अपनी बेटी का नाम ओलीविया रखा है.

Untitled Design 43 1
Devon Conway and Kim Conway

‘Prithvi Shaw खुद अपने दुश्मन हैं, रात भर होटल रूम से गायब थे’, MCA अधिकारी ने किया खुलासा

गुकेश की प्राइज मनी पर नहीं लगेगा टैक्स! मोदी सरकार ने किया इशारा, जानें अब कितना पैसा मिलेगा चैंपियन को 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें