Asian Boxing Championships : छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) को दुबई में आयोजित एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. फाइनल में मैरी कॉम को दो बार की विश्व चैंपियन कजाखस्तान की नाजिम किजाइबे ने 3-2 से हराया.
फाइनल में हार के साथ ही मैरी कॉम का छठा स्वर्ण पदक हासिल करने का सपना भी टूट गया. हालांकि मैरी कॉम ने टूर्नामेंट में अपना सातवां पदक हासिल किया.
मैरी कॉम ने अपने से 11 साल छोटी बॉक्सर को दी कड़ी टक्कर
मैरी कॉम ने फाइनल में हथियार सौंप नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अपने से 11 साल छोटी बॉक्सर को गोल्ड जीतने के लिए कड़ी टक्कर दी. मैरी कॉम ने शानदार शुरुआत की और पहले दौर में जवाबी हमले भी किये. लेकिन कजाखस्तान की मुक्केबाज ने दूसरे दौर में दमदार खेल दिखाया और मैरी कॉम पर हमला जारी रखा. आखिरी तीन मिनट में मैरी कॉम ने वापसी की, लेकिन तबतक समय काफी निकल चुका था.
ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी 38 वर्षीय मैरी कॉम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुतसाइखान अल्टांटसेतसेग को 4-1 से शिकस्त दी थी और फाइनल में जगह बनायी थी.
Six-time world champion boxer Mary Kom (51 kg) settles for a silver medal after losing 2-3 against two-time World Champion Nazym Kyzaibay of Kazakhstan in the final of the Asian Boxing Championships in Dubai
(file pic) pic.twitter.com/AgEgf7DJZs— ANI (@ANI) May 30, 2021
मैरी कॉम को रजत पदक जीतने के बाद 5,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. जबकि गोल्ड जीतने वाली नाजिम किजाइबे को 10,000 डॉलर की राशि मिलेगी. कांस्य पदक जीतने वाले बॉक्सर को 2,500 डॉलर राशि से संतोष करना होगा.
posted by – arbind kumar mishra