लाइव अपडेट
रवि बिश्नोई पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज
पंजाब की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई रहे. उन्होंने लगातार दो गेंदों में मुंबई को दो झटका दिया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाये. बिश्नोई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद शमी और बरार ने एक-एक विकेट चटकाये.
फॉर्म में लौटे हार्दिक पांड्या, छक्का जड़ मुंबई को पंजाब पर दिलायी बड़ी जीत
मुंबई इंडियंस ने 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. लगातार तीसरी हार के बाद मुंबई ने धमाकेदार जीत दर्ज की. मुंबई ने पंजाब के लक्ष्य 135 रन को 19 ओवर में 4 विकेट पर 137 रन बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से सौरव तिवारी ने 37 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाया. जबकि खराब फॉर्म से उबरते हुए हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाये. पांड्या ने छक्का जड़कर मुंबई को जीत दिलाया.
मुंबई को चौथा झटका, सौरभ तिवारी 45 रन बनाकर आउट, MI 92/4 (15.1)
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका 16वें ओवर में लगा. सौरव तिवारी 45 रन बनाकर आउट हुए. तिवारी ने 37 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्के जमाये.
मुंबई को तीसरा झटका, डी कॉक 27 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर में तीसरा झटका डी कॉक के रूप में लगा. डी कॉक को मोहम्मद शमी ने 27 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. डी कॉक ने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौका जमाया.
रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार आउट
पंजाब के रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी करने हुए एक ही ओवर में मुंबई इंडियंस को लगातार दों गेंदों में दो झटका दिया. पहले रोहित शर्मा को बिश्नोई ने 8 रन पर आउट किया. फिर उसके बाद सूर्यकुमार यादव को शून्य पर अपना दूसरा शिकार बनाया. मुंबई का स्कोर इस समय दो विकेट पर 4 ओवर में 18 रन है.
बुमराह-पोलार्ड की घातक गेंदबाजी, मुंबई ने पंजाब को 135 रन पर रोका
बुमराह और पोलार्ड की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 135 रन पर रोक दिया. बुमराह और पोलार्ड ने दो-दो विकेट पर चटकाये. पंजाब ने अपनी पारी में 6 विकेट गंवाये. पंजाब की ओर से मार्कराम ने 42 रन बनाये. बुमराह और पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट चटकाये.
पंजाब को 6ठा झटका, बुमराह ने हुड्डा को किया आउट , PBKS 123/6 (18.4)
पंजाब किंग्स को 19वें ओवर में 6ठा झटका. बुमराह ने दीपक हुड्डा को 28 रन पर अपना शिकार किया. हुड्डा ने 26 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जमाया.
पंजाब को पांचवां झटका, अर्धशतक से चूके मार्कराम
16वें ओवर में पंजाब किंग्स को पांचवां झटका लगा. राहुल चाहर ने मार्कराम को 42 के स्कोर पर आउट किया. मार्कराम ने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके जमाये.
पंजाब को चौथा झटका, निकोलस पूरन 2 रन पर आउट
पंजाब को 8वें ओवर में चौथा झटका लगा. निकोलस पूरन को बुमराह ने दो रन पर आउट किया. इस समय मार्कराम और दीपक हुड्डा क्रीज पर जमे हुए हैं.
पंजाब को दूसरा झटका, गेल 1 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. पोलार्ड ने क्रिस गेल को 1 रन के स्कोर पर आउट किया.
पंजाब को पहला झटका, मनदीप सिंह 15 रन बनाकर आउट
पंजाब की टीम को 6ठे ओवर में पहला झटका लगा. मनदीप सिंह को क्रुणाल पांड्या ने 15 के स्कोर पर आउट किया. मनदीप ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके जमाये.
मुंबई की टीम में दो बदलाव, ईशान किशन बाहर
मुंबई की टीम में दो बदलाव किया गया है. ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह टीम में सौरव तिवारी को शामिल किया गया है. इसके अलावा मिलने की जगह नाथन कूल्टर-नाइल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी है.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (w/c), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
मुंबई ने टॉस जीता, पंजाब की पहले बल्लेबाजी
पंजाब के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
मुंबई और पंजाब के मैच में ऐसा रहेगा मौसम
मुंबई और पंजाब के मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद की जा रही है. अबू धाबी में मैच के दौरान तापमान 33 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद की जा रही है. जबकि बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.
पिच रिपोर्ट
शेख जायद स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. बाद में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है.
पंजाब की संभावित एकादश
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह
मुंबई की संभावित XI
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
मुंबई और पंजाब के बीच आईपीएल में हो चुकी है 27 बार भिड़ंत
मुंबई और पंजाब के बीच आईपीएल में 27 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने पंजाब को 14 मैचों में हराया, तो पंजाब ने 13 बार मुंबई पर जीत दर्ज की है.
करो या मरो वाले मुकाबले में मुंबई और पंजाब आमने-सामने
आईपीएल 2021 के 42वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच करो या मरो वाला मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा. दोनों टीमों के प्वाइंट टेबल में एक समान 8-8 अंक हैं. मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.