विराट कोहली को स्वार्थी कहने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने जमकर लताड़ा है. हफीज ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हाल ही में विराट कोहली को ट्रोल किया था. लेकिन हफीज को वॉन ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप के उस मैच की याद दिलाई, जिसमें विराट कोहली ने उन्हें अपना शिकार बनाया था.
हफीज ने क्या किया था पोस्ट, जिसपर हंगामा बरपा
दरअसल नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जब इंग्लैंड की टीम को 135 के स्कोर पर दो झटका लगा था, तब बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. उन्होंने 84 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 108 रनों की तूफानी पारी और अपनी टीम को 339 के स्कोर तब पहुंचाया. स्टोक्स की इस पारी की सभी ने सराहना की. हफीज ने भी बेन स्टोक्स के बहाने विराट कोहली पर निशाना साधा.
Saviour of the ship @benstokes38 😍👍🏼 Good 💯 under pressure anchoring the innings where required with aggressive intent to get Maximum runs for the team to win at the end. Sheer example to differentiate Selfish vs Selfless approach @MichaelVaughan #ENGvNED #CWC23 pic.twitter.com/ElNmyuK3jv
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) November 8, 2023
हफीज ने स्टोक्स की तस्वीर के साथ अपने एक्स पर पोस्ट डाला. जिसमें उन्होंने लिखा, जहाज के रक्षक बेन स्टोक्स. दबाव में लगाया शतक अच्छा है. टीम को उच्चतम स्कोर तक पहुंचाने के लिए आक्रामक खेल दिखाना जरूरी था. उसके बाद हफीज ने विराट पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए लिखा, स्वार्थी बनाम निःस्वार्थ दृष्टिकोण को अलग करने का एकमात्र उदाहरण है.
Also Read: जादरान की सेंचुरी को अफगानिस्तान की इस खूबसूरत बिजनेस वुमन ने किया सेलिब्रेट, विराट कोहली से भी है खास कनेक्शनवॉन ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए, 2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की याद दिलाई. जिसमें विराट कोहली ने अपनी गेंदबाजी में मोहम्मद हफीज को आउट किया था. तस्वीर के साथ वॉन ने हफीज को ट्रोल करते हुए लिखा, हफीज आप विराट कोहली से बोल्ड हो गए थे. क्या यही कारण है कि आप लगातार उनपर चिढ़ते रहते हैं.
Seems to me @MHafeez22 you were bowled by @imVkohli !!! Is this the reason you constantly have a pop at him .. 😜😜 #CWC2023 #India #Pakistan pic.twitter.com/m3BOaCxOB7
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 8, 2023
इससे पहले हफीज ने विराट कोहली को स्वार्थी कहा था. हफीज ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ देखा है. इस वर्ल्ड कप में ऐसा तीसरी बार हुआ है. 49वें ओवर में विराट कोहली एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे. लेकिन उस दौरान उन्होंने टीम की प्राथमिकता को ऊपर नहीं रखा. हफीज ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.
Also Read: गोल्डन बैट के लिए इन खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जंग, ‘उसैन बोल्ट’ की रफ्तार से भाग रहे विराट कोहली