15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशेल मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर रखा पैर तो मोहम्मद शमी ने लगाई लताड़, कह दी बड़ी बात

क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने की मिशेल मार्श की वायरल फोटो मोहम्मद शमी को रास नहीं आई है. उन्होंने इसकी जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि जिस ट्रॉफी के लिए 10 टीमें लड़ती हैं, उसे सिर पर रखना चाहिए.

क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखे हुए हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर यह ट्रॉफी जीती है. मार्श की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की काफी आलोचना हो रही है. कई लोगों का मानना है कि मार्श की इस हरकत ने ट्रॉफी और इस खेल का अपमान किया है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की काफी आलोचना की. शमी, मार्श के इस हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं थे.

मोहम्मद शमी को रास नहीं आई यह हरकत

मोहम्मद शमी ने गुरुवार को संवाददाताओं से इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ‘मैं आहत हूं. जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं. जिस ट्रॉफी को आपको अपने सिर पर उठाना चाहिए, उस ट्रॉफी पर पैर रखने से मुझे खुशी नहीं हुई.’ एक बातचीत में शमी ने खुलासा किया कि वह पहले से पिचों की प्रकृति की जांच करने में विश्वास नहीं करते हैं. वह मैच के दौरान ही पिच का स्वभाव पता लगाने का प्रयास करते हैं.

Also Read: ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी से मिलकर गदगद हैं मोहम्मद शमी, कहा- उस समय ऐसे समर्थन की जरूरत थी

पिच को गेंदबाजी के दौरान परखते हैं शमी

शमी ने कहा, ‘आम तौर पर, गेंदबाज मैदान पर पहुंचने के बाद पिच की जांच करते हैं. मैं कभी भी विकेट के करीब नहीं जाता क्योंकि आपको तभी पता चलेगा कि यह कैसा व्यवहार करता है जब आप उस पर गेंदबाजी करेंगे. फिर दबाव क्यों लें? इसे सरल रखना सबसे अच्छा है, अपने आप को तनावमुक्त रखें और तभी आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’

शुरुआती चार मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे शमी

शमी ने क्रिकेट विश्व कप 2023 अभियान में भारत के शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने के बारे में भी बात की. शमी पहले 4 मैचों में नहीं खेल पाए थे और उन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद ही टीम में रखा गया था. उन्होंने कहा कि जब आप चार मैचों के लिए बाहर बैठते हैं, तो आपको मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत होती है. कभी-कभी आप दबाव में होते हैं, लेकिन जब आप टीम को अच्छा प्रदर्शन करते हुए और अच्छी दिशा में जाते हुए देखते हैं, तो इससे आपको संतुष्टि मिलती है.

Also Read: मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को लताड़ा, कहा- ‘मेरी सफलता से परेशान…’

शमी ने जीता गोल्डन बॉल

शमी ने केवल 7 मैचों में 24 विकेट लेकर विश्व कप 2023 अभियान को शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया. उन्होंने अभियान में कुल तीन बार 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए और एक बार 4 विकेट चटकाए. शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की और मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी को जरूरी बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें