15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MLC 2023: MI न्यूयॉर्क ने सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में बनायी जगह, खिताबी मुकाबले में इस टीम से होगी भिड़ंत

Major League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट के चैलेंजर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया. एमआई की टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया.

MI New York vs Texas Super Kings Match Highlights: मेजर लीग क्रिकेट 2023 का चैलेंजर मुकाबला शनिवार (29 जुलाई) को एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में एमआई ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एमआई की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए शायन जहांगीर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. बोल्ट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

ट्रेट बोल्ट के आगे सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गये इस मैच में एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से ओपनिंग करने के लिए दो धाकड़ खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी और डेवोन कॉनवे उतरे. डुप्लेसी फ्लॉप रहे. वह 9 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना सके. वहीं डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों में 38 रन बनाए. इसके अलावा मिलिंद कुमार ने 37 रनों की अच्छी पारी खेली. एमआई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके. उन्होंने फाफ डु प्लेसी, डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर और कैल्विन सीवेज का विकेट चटकाया.

अच्छी नहीं रही एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की ओर से शायान जहांगीर और स्लेड वैन स्टेडन ओपनिंग करने उतरे. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर वैन स्टेडन 12 गेंदों में 6 रन बनाकर सुपर किंग्स के रस्टी थेरॉन का शिकार बने. इसके बाद एमआई ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरे ओपनर शायन जहांगीर का विकेट गंवाया. जहांगीर 18 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें सुपर किंग्स के केल्विन सैवेज ने चलता किया. 

न्यूयॉर्क की पारी कुछ संभल ही पाई थी कि कप्तान निकोलस पूरन 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. पूरन और डेवाल्ड ब्रेविस ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों में 30 रनों की साझेदारी की. पूरन 20 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू के जरिए डैनियल सैम्स का शिकार बने. 

टिम डेविड और शायान जहांगीर ने खेली जिताऊ पारी

इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर रहे टिम डेविड ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया. वे 20 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि डेविड ताबड़तोड़ बैटिंग से मुंबई के लिए मैच बेहद ही करीब ले आए थे. डेविड को सुपर किंग्स के स्पिनर मोहम्मद मोहसिन ने चलता किया. वहीं सुपर किंग्स की ओर से केल्विन सैवेज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया. इसके अलावा डैनियल सैम्स को एक सफलता हाथ लगी. वहीं सैम्स ने 4 ओवर में 31 रन खर्च किए. इसके अलावा रस्टी थेरॉन और मोहम्मद मोहसिन को 1-1 विकेट मिला. 

फाइनल में सिएटल ऑर्कस से होगा सामना
इस जीत के साथ ही एमआई न्यूयॉर्क की टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. इससे पहले सिएटल ऑर्कस ने फाइलन के लिए क्वालीफाई किया था. सिएटल ऑर्कस ने भी टेक्सास सुपर किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची है. शुक्रवार 28 जुलाई को खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में ऑर्कस ने सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया था. ऑर्कस के सामने जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य था. सीटल ऑर्कस ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. सीटल ऑर्कस के लिए क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली. क्विंटन डी कॉक ने 50 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए.

अब एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच मेजर लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच सोमवार (31 जुलाई) को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. बतौर कप्तान निकोलस पूरन और वेन पार्नेल आमने सामने होंगे. खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

Also Read: T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान! 20 टीमें लेंगी हिस्सा, जानें कब शुरू हो सकता है ये बड़ा टूर्नामेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें