11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबे इसी जमुना में… मोहम्मद कैफ ने लगाई संगम में डुबकी, वीडियो शेयर कर बोले यहीं तैराकी सीखा हूं

Mohammad Kaif: ठंड के महीने में मोहम्मद कैफ प्रयागराज में यमुना नदी में नहाते हुए नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि अबे इसी जमुना में तैराकी सीखा हूं.

Mohammad Kaif:भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ अपनी बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते थे. इंग्लैंड में लॉर्ड्स के मैदान पर उनकी ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने 325 रन का टारगेट चेज किया था. फील्डिंग में आज कई धुरंधरों का नाम लिया जाता है, लेकिन एक समय डाइव लगाकर गेंदों को रोकना और हवा में उड़ते हुए कैच लेना उनके बाएं हाथ का खेल माना जाता था. मोहम्मद कैफ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( तब इलाहाबाद) में पैदा हुए थे. वहीं से उन्होंने क्रिकेट के सारे गुर सीखे और साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. हाल ही में वे अपने गृह नगर में संगम में डुबकी लगाते नजर आए. 

बेटे ने कहा डूबिएगा नहीं

मोहम्मद कैफ ठंड के मौसम में यमुना नदी में नहाने के लिए कूद गए. जिसने भी उन्हें देखा उनकी हिम्मत की दाद देता रह गया. लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन ने सारी महफिल लूट ली. उन्होंने लिखा, “अबे इसी जमुना में तैराकी सीखा हूं.” कैफ के पोस्ट किए गए वीडियो में वे हंसते हुए कहते हैं, कूद जाएं, तो साथ वाले लोग कहते हैं, हां कूद जाओ. वे अपने बेटे से भी पूछते हैं, कि आपका क्या कहना है, तो इस पर उनके बेटे ने कहा कि डूबियेगा नहीं. हंंसते हुए कैफ नदी में छलांग लगा देते हैं. 

लोगों ने किए कई तरह के कमेंट्स

ठंडे पानी में कैफ के नहाने पर काफी तरह के कमेंट्स आए किसी ने कहा कि कैफ आपको सच्चे इलाहाबादी की तरह तैरते हुए देखकर अच्छा लगा, दूसरों के लिए नैतिक स्तर ऊंचा रखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. यही है गंगा यमुना तहजीब…दक्ष माही गंभीर नाम के यूजर ने कहा सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक. सनी साहा ने उनकी फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा कि हम 90 के दशक वाले तुम्हें धोखा नहीं दे सकते, हमारे सुपरमैन. विवेक नायडू ने कहा कि कैफ भाई, बहुत बढ़िया तैराकी. आप मेरे पसंदीदा फील्डर और मजबूत बैकफुट बल्लेबाज हैं.

कप्तान बनाम कप्तान, पैट कमिंस के आगे रोहित शर्मा पस्त, इतनी बार हुए आउट कि बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

कैफ का कैरियर

मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच और 125 एकदिवसीय मुकाबलों में शिरकत की. जिसमें से लाल गेंद के खेल में उन्होंने 22 इनिंग्स में 1 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ उन्होंने 624 रन बनाए. 148 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. जबकि एकदिवसीय मुकाबले के हीरो कैफ ने 110 इनिंग्स में 2 सेंचुरी के साथ 2710 रन बनाए. फील्डिंग के लिए मशहूर कैफ ने कुल 69 कैच लपके थे. मोहम्मद कैफ ने अपना आखिरी मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. 18 साल क्रिकेट में देने के बाद 2018 में कैफ ने संन्यास की घोषणा की थी. 

2025 में प्रयागराज में होगा महाकुंभ

आपको बता दें कि आने वाले साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का मेला लगने वाला है. 12 वर्षों में आयोजित होने वाले इस मेले में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु स्नान करने के लिए आएंगे. 45 दिनों के कल्वास के लिए प्रयागराज शहर पूरी तरह से तैयार है. उससे पहले मोहम्मद कैफ ने संगम में डुबकी लगाकर सामाजिक सौहार्द का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए लोगों को कुंभ की याद दिला दी है. 

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने चलाया जादू, पांच विकेट लेकर बना डाले कई रिकॉर्ड

4 मैच 6 पारी, विराट पर बाहरी गेंद भारी, लगातार अड़ा रहे बल्ला, इस सीरीज में कैसे आउट हुए कोहली, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें