वर्ल्ड कप 2023 में इस बार गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया है. बल्लेबाज चौके और छक्के लगा रहे हैं, तो गेंदबाज भी विकेट उखाड़ने से पीछे नहीं रहे. अबतक 17 बार गेंदबाजों ने चार-चार विकेट लिए हैं, तो 6 बार पांच विकेट के आंकड़े को टच किया गया है. गोल्डन बॉल की रेस में इस समय श्रीलंका के दिलशान मदुशंका, ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन के बीच जंग जारी है. लेकिन इस रेस में तेजी से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगे भाग रहे हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिलशान मदुशंका टॉप पर
श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मदुशंका मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अबतक 8 मैचों में कुल 20 विकेट लिए हैं. जिसमें उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लिया है.
एडम जंपा गोल्डन बॉल की रेस में दूसरे स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा गोल्डन बॉल की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जंपा 7 मैचों में अबतक 19 विकेट चटकाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर
दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जेनसन ने अबतक 8 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं. बड़ी बात है कि उनके खाते में एक भी चार और पांच विकेट नहीं है.
गोल्डन बॉल की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गोल्डन बॉल की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. महज 4 मैच में शमी अबतक कुल 16 विकेट ले चुके हैं. जिसमें एक बार चार और दो बार पांच विकेट शमी ने चटकाया है. बड़ी बात है कि शमी ने अबतक केवल 112 रन लुटाए हैं.
शाहीन अफरीदी नंबर पांच पर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर चार पर पहुंच गए हैं. अफरीदी 8 मैचों में अबतक कुल 16 विकेट लिए हैं.
बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की रेस में नंबर 6 पर
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 6ठे स्थान पर पहुंच गए हैं. बुमराह ने 8 मैचों में अबतक 15 विकेट चटकाए हैं. बुमराह ने एक बार चार विकेट का आंकड़ा छुआ है.