26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहना गिरवी रख मां ने दी उड़ान, कारगिल के योद्धा का बेटा बना क्रिकेट का सितारा, जन्मदिन पर जानिए Dhruv Jurel की कहानी

Dhruv Jurel: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल आज 24 साल के हो गए. 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे जुरेल की कहानी बड़ी दिलचस्प रही है. उनके पिता नेम सिंह भारतीय सेना में सिपाही रहे हैं और वे ध्रुव को भी उसी तरह अनुशासन में देखना चाहते थे. लेकिन जुरेल ने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया.  

Dhruv Jurel Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए कई भारतीय युवा जमकर पसीना बहाते हैं. छोटे शहर के खिलाड़ी भी अपने जीवन की अनेक बाधाओं को पार करते हुए बस नीली जर्सी में खुद को देखना चाहते हैं. इसी तरह आगरा का एक खिलाड़ी भारतीय टीम का सदस्य बना, जिसके पिता उसे सेना में जाते हुए देखना चाहते थे. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ध्रुव जुरेल आज 24 साल के हो गए. 21 जनवरी 2001 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे जुरेल की कहानी बड़ी दिलचस्प रही है. उनके पिता नेम सिंह भारतीय सेना में सिपाही रहे हैं और वे ध्रुव को भी उसी तरह अनुशासन में देखना चाहते थे. लेकिन जुरेल ने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने के लिए घर छोड़ दिया.  

ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के निवासी हैं. उनके पिता, नेम सिंह, भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और कारगिल युद्ध में भाग ले चुके हैं. रिटायर होने के बाद, नेम सिंह की इच्छा थी कि उनका बेटा भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करे. हालांकि, ध्रुव को क्रिकेट बहुत पसंद था और उन्होंने अपने पिता की इच्छाओं के खिलाफ जाकर क्रिकेट को अपना करियर बनाने का निर्णय लिया. इसके लिए उन्हें पिता से विरोध का सामना भी करना पड़ा, क्योंकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेट खेलें. इस कारण, उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट किट खरीदने के लिए पैसे भी नहीं दिए. 13 साल की उम्र में, ध्रुव आगरा से नोएडा आ गए थे, जहां उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की.

मां ने गहने गिरवी रखकर ध्रुव को बनाया क्रिकेटर

जब ध्रुव को उनके पिता का समर्थन नहीं मिला, तब उनकी मां ने उनका साथ दिया. 13 साल की उम्र में, जब ध्रुव नोएडा क्रिकेट की कोचिंग लेने के लिए पहुंचे, तो उनकी मां भी उनके साथ आईं. उन्होंने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को तैयार किया. जुरेल की मां की मेहनत रंग लाई जब उन्हें पिछले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला. टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने के लिए रोजाना नेट सत्र में चार घंटे स्पिन गेंदबाजी का सामना किया, साथ ही सैकड़ों थ्रोडाउन और 14 विभिन्न गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास किया. 18 महीने की कठिन मेहनत के बाद, जुरेल ने खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार किया. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी जुरेल की खेल समझ की सराहना की है. 

IND vs ENG: कोलकाता में भिड़ेंगे KKR के पूर्व साथी, गंभीर और मैकुलम के बीच कोचिंग की जंग

ध्रुव जुरेल का क्रिकेट कैरियर

ध्रुव ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने के बाद भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 2 टी20 मैचों में शिरकत की है. जिसमें उन्होंने कुल 208 रन बनाए हैं. जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में भी खेलने का मौका मिला था. जुरेल ने भारतीय टीम में शामिल किए जाने से पहले आईपीएल में अपना जलवा दिखाया था. राजस्थान रायल्स के लिए 2023 में डेब्यू करने वाले जुरेल ने अब तक 28 मैचों में 2 अर्द्धशतक के साथ 347 रन बनाए है. अगर बात करें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तो जुरेल ने 22 मैच खेल कर 1 सेंचुरी और 9 फिफ्टीज के साथ 1235 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.74 का रहा है.  

श्रेयस अय्यर ने बताई कैरियर की फेवरेट पारी, जिसके बाद वे खुद के फैन बन गए

मुंबई स्टेडियम में पत्नी के साथ आए Vinod Kambli, हाथ पकड़कर सहायता करती नजर आईं एंड्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें