महेंद्र सिंह धोनी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले एमएस धोनी ने 2011 वनडे विश्व कप, 2007 टी20 विश्व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और तीन एशियाई कप (2010, 2016, 2018) ट्रॉफी जीतकर भारत को गौरान्वित किया है. धोनी ने केवल भारतीय टीम में ही अपनी कप्तानी का लोहा नहीं मनवाया. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने इंडियान प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपनी कप्तानी का कमाल दिखाया. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच बार चैंपियन बनाया. पिछले साल भी धोनी की कप्तानी में सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
विदेशों में भी हैं धोनी के फैंस
एमएस धोनी के प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं. कई युवा खिलाड़ियों उनको अपनी प्रेरणास्रोत मानते हैं. अब धोनी के पूर्व साथी अंबाती रायुडू ने उनके कप्तानी के विरासत की बात की है. टीआरएस क्लिप्स पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि उन्होंने सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. यहां तक कि उन्होंने सीएसके के लिए खेलने वाले कई विदेशी खिलाड़ियों से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया है. मैं यह भी नहीं जानता कि इसे कैसे व्यक्त करूं. क्योंकि उन्होंने इतने वर्षों तक खेलते हुए इसे विकसित किया है.’
Also Read: रिंकू सिंह को फिर याद आए एमएस धोनी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद खोला अपने कॉन्फिडेंस का राज
धोनी के फैसलों से होता था आश्चर्य
रायुडू ने कहा, ‘वह धन्य हैं. लेकिन कई बार मुझे आश्चर्य होता है कि वह ऐसा कुछ कैसे कर लेते हैं, जिसके बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकता. लेकिन वह दिन के अंत में, परिणाम दिखाते हैं कि वह सही थे और 99.9 प्रतिशत बार वह सही रहे हैं. इससे पता चलता है कि धोनी जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और उन्होंने इसे इतने लंबे समय तक और इतनी सफलतापूर्वक किया है. मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट में कोई भी अब उनके फैसलों पर सवाल उठाने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वह इतने सफल रहे हैं.’
विदेशी खिलाड़ियों से भी धोनी का तालमेल काफी बेहतर
आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के साथ धोनी के व्यवहार पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बेशक, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह हमारे नेता हैं इसलिए मेरा मतलब है कि वह सिर्फ चिल्लाने के लिए नहीं चिल्लाते हैं. लेकिन वह उन्हें सूक्ष्मता से बताएंगे कि यही सबसे बेहतर तरीका हैं.’ धोनी आईपीएल 2024 में एक्शन में लौटेंगे, जहां वह एक बार फिर सीएसके की कप्तानी करेंगे. प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि वह अपनी कैबिनेट में एक और ट्रॉफी जोड़ेंगे.
Also Read: धोनी को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने की क्यों नहीं मिली अनुमति, जानें क्या है वजह
पिछले सीजन मे चोटिल थे धोनी
धोनी ने आईपीएल के पिछले सीजन में भले ही पूरे मैच खेले हों, लेकिन उनकी चोट किसी से छुपी नहीं थी. वह कई बार लंगड़ाते हुए देखे गए. बाद में पता चला कि उनके घुटने में परेशानी थी. टूर्नामेंट के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई. ऐसा माना जा रहा था कि इस सीजन के बाद धोनी आईपीएल से संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की कि वह अगला सीजन खेलना चाहेंगे.