21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप फाइनल देखने नहीं पहुंचे MS Dhoni, जानें क्या है कारण

विश्व कप 2023 अभियान समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप मुकाबले को जीत लिया है. फाइनल मुकाबले से पहले ये बात निकाल के सामने आ रही थी कि भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आ रहे हैं मगर, माही फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आए.

विश्व कप 2023 अभियान समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप मुकाबले को जीत लिया है. अभियान के शुरुआत से फाइनल मुकाबले तक भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही थी. भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. भारतीय फैंस सहित अन्य सभी का ये मानना था कि भारतीय टीम इस विश्व कप ट्रॉफी को जीतेगी. इस बीच ये बात भी निकाल के समने आ रही थी कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम आ रहे हैं. एमएस धोनी के फैंस इस बात को सुनकर काफी खुश थे कि वह अपने कैप्टन कूल को देख पाएंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. माही फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में नजर नहीं आए. सभी फैंस की नजर हर एक वीआईपी बॉक्स में उन्हें तलाश रही थी कि एक बार एमएस धोनी सभी को नजर आ जाए पर ऐसा नहीं हुआ.

फाइनल मुकाबले के बाद कपिल देव का बयान आया सामने

कपिल देव ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया. उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिये मैं नहीं गया. यह इतना ही सरल है. मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी कभार वे भूल जाते हैं.’

उत्तराखंड में थे MS DHONI

कुछ समय पहले MS DHONI की तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. गौरतलब है एमएस धोनी अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव गए हुए हैं. एमएस धोनी का पैतृक गांव उत्तराखंड के अल्मोड़ा में है. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया था. बता दें, उस दिन एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी जन्मदिन था और दोनों उस दिन अपने गांव में थे. जिसके बाद 20 नवंबर को एमएस धोनी अपने परिवार संग पंतनगर हवाई अड्डे से रांची के लिए रवाना हुए.

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है कि क्रिकेट संस्था ने कपिल देव को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित नहीं किया. बेदी की तरह ही कपिल देव भी अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं और कुछ महीने पहले उन्होंने प्रदर्शन करने वाली महिला पहलवानों का खुलकर समर्थन किया था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें