महेंद सिंह धोनी क्रिकेट जगत की एक ऐसी हस्ती हैं, जिनके फैंस देश-विदेश में हैं. आईपीएल में ही केवल चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ही धोनी को पसंद नहीं करते, बल्कि दूसरे फ्रेंचाइजी के कट्टर फैस के चहेते भी एमएस धोनी हैं. मंगलवार को हुए आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी में सीएसके ने भी अपनी टीम पूरी कर ली है. हालांकि सीएसके गेराल्ड कोएत्जी और अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ियों को खरीदने से चूक गई. फिर भी टीम काफी दमदार दिख रही है. पिछले साल की विजेता फ्रेंचाइजी ने कुछ ऐसे चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया, जो निश्चित रूप से महमत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सीएसके की सबसे महंगी खरीद डेरिल मिशेल (14 करोड़ रुपये) हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
धोनी को मिला आरसीबी ज्वाइन करने का ऑफर
इन सब के बीच एक मजेदार वाकया सामने आया है. दरअसल विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक जबरा फैन चाहता है कि एमएस धोनी अब सीएसके छोड़कर आरसीबी की कमान संभाले और विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को भी आईपीएल ट्रॉफी जीताएं. फैन ने अपनी चाहत खुद धोनी को बताई. धोनी ने आरसीबी को अपनी शुभकामनाएं दी, लेकिन उन्होंने आरसीबी में शामिल होने के निमंत्रण को बड़ी ही विनम्रता से ठुकरा दिया.
Also Read: धोनी का अवतार बन सकता है झारखंड का यह लड़का, जिसके लिए IPL 2024 में लगी करोड़ों में बोली
आरसीबी के फैन ने दिया ऑफर
एक बातचीत के दौरान फैन ने धोनी से कहा, ‘मैं 16 साल से आरसीबी का कट्टर प्रशंसक रहा हूं और जिस तरह से आपने सीएसके के लिए पांच खिताब जीते हैं. मैं चाहता हूं कि आप हमारा समर्थन करें और हमारे लिए एक ट्रॉफी जीतें.’ ‘माही’ ने फैन से कहा कि आप जानते हैं कि आरसीबी एक बहुत अच्छी टीम हैं. आपको यह देखने की जरूरत है कि क्रिकेट में सब कुछ योजना के अनुसार नहीं होता है. आईपीएल में सभी 10 टीमें बहुत मजबूत टीमें हैं. समस्या तब पैदा होती है जब चोट के कारण आपके कुछ खिलाड़ी नहीं खेल पाते.
An RCB fan’s request to Thala Dhoni to support and win an IPL Trophy for them ! 😀#ThalaForAReason #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/1IeG38BCHM
— Saravanan Hari 💛🦁🏏 (@CricSuperFan) December 20, 2023
धोनी ने सभी टीमों को दी शुभकामनाएं
एमएस ने आगे कहा कि सभी टीमें एक बहुत अच्छी टीम हैं और सभी के पास आईपीएल जीतने का उचित मौका है. मैं हर टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. इससे ज्यादा मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. कल्पना कीजिए कि मैं किसी अन्य टीम का समर्थन करने या मदद करने के लिए आगे आता हूं तो हमारे प्रशंसकों को कैसा लगेगा. धोनी के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. लोग जमकर धोनी की तारीफ कर रहे हैं.
सितारों से भरी है सीएसके की टीम
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैप्ड खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी अगले साल खिताब बचाने वाले सीजन में सीएसके का फिर से नेतृत्व करेंगे. आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की 25 सदस्यीय टीम में आठ विदेशी खिलाड़ी हैं. पांच बार की चैंपियन ने दुबई में मिनी-नीलामी में रचिन रवींद्र (1.8 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़ रुपये), डेरिल मिशेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.4 करोड़ रुपये) और मुस्तफिजुर रहमान (2 करोड़ रुपये) को खरीदा. सीएसके ने नए सीजन से पहले कप्तान धोनी, मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर और अजिंक्य रहाणे को बरकरार रखा है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम
अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान और अवनीश राव अरावली.