भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी ने IPL में अपनी कप्तानी के दम पर कई ऐतिहासिक मैच जिताए हैं. मगर आज तक एमएस धोनी ने एक भी शतक नहीं जड़ा है.
एमएस धोनी का आईपीएल में हाई स्कोर 84 रन का है. चलिए आज उनके पांच सबसे बड़े स्कोर पर नजर डालते हैं.
साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धोनी ने नाबाद 84 रन की पारी खेली.
इस मैच में CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन की जरूरत थी और धोनी ने पहली पांच गेंदों पर ही 24 रन बटोर लिए थे.
आखिरी गेंद धोनी के बल्ले पर नहीं आई और वह रन के लिए भागे लेकिन शार्दुल रन पूरा नहीं कर सके और चेन्नई की टीम एक रन से मैच हार गई थी.
धोनी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 79 रन का है जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2018 में खेली थी.
धोनी ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 75 रन की पारी खेली थी.
साल 2011 में धोनी ने बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 70 रन की पारी खेली थी.
साल 2013 में धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 67 रन की पारी खेली थी.