13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के पास गोलगप्पा खाए बिना घर नहीं जाते थे MS Dhoni, इनके हाथ की चिकन चिली थी पसंद

बचपन में क्या आपने भी सुना है कि माही तीन से चार लीटर दूध एक दिन में पी जाते है. अगर हां, तो हम आपको आज इसकी असलियत बताने जा रहे है. साथ ही हम आपको बताएंगे कि उन्हें कहां के गोलगप्पे खूब पसंद थे और किसके हाथ का चिकन चिली वो आज तक नहीं भूले है.

MS Dhoni 42nd Birthday: बचपन में क्या आपने भी सुना है कि माही तीन से चार लीटर दूध एक दिन में पी जाते है. अगर हां, तो हम आपको आज इसकी असलियत बताने जा रहे है. साथ ही हम आपको बताएंगे कि उन्हें कहां के गोलगप्पे खूब पसंद थे और किसके हाथ का चिकन चिली वो आज तक नहीं भूले है. माही को खाने में क्या पसंद है इसी सवाल के जवाब की तलाश में जब हमने उनके बचपन के मित्र रहे अंशुमन राज से बातचीत की तो उन्होंने कई राज खोले. आइए पढ़ते है सबकुछ…

3 से 4 लीटर दूध पीते थे माही?

अंशुमन राज की मानें तो यह मात्र एक अफवाह है कि एमएस धोनी एक दिन में 3 से 4 लीटर दूध पीते है. हां, वह अपने हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहते थे और ख्याल रखते थे. लेकिन बचपन में जब वह जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में प्रैक्टिस करने आते थे तो एक छज किए घर नहीं जाते थे. अंशुमन राज ने बातचीत के क्रम में बताया कि माही और मैं जब भी मैच खेलकर निकलता था वो स्टेडियम के ठीक सामने एक चाट का ठेला लगता था जहां हर रोज हमलोग गोलगप्पे खाते थे.

धोनी का जवाब सुन रो पड़ी थी अंशुमन की बहन

साथ ही एक किससे का जिक्र करते हुए अंशुमन ने बताया कि उनकी इकलौती बहन ने एक बार कहा था कि अब तो धोनी बड़े आदमी हो गए है उसे भूल गए होंगे और मिलने की इच्छा जतायी. इसके बाद जब मैं धोनी से मिला तो मैंने सारी बातें उन्हें बतायी तो उन्होंने कहा कि फोन लगाओ. बातचीत शुरू हुई और अंशुमन की बहन ने कहा कि अब तो तुम हमे भूल गए होंगे तो धोनी ने ऐसा जवाब दिया कि बहन रो पड़ी. धोनी ने कहा, ‘ हां मैं भूल गया हूं, लेकिन मुझे याद है कि मेरी एक बहन पटना में है जो हमेशा मुझे चिकन चिली खिलाया करती थी.’

Also Read: साक्षी के प्यार में कैसे क्लीन बोल्ड हुए थे ‘कैप्टन कूल’, बेहद दिलचस्प है MS Dhoni की लव स्टोरी, पढ़ें यहां
चॉकलेट शेक, मिल्क शेक पीना पसंद

साथ ही अंशुमन ने बताया कि धोनी बहुत ज्यादा फूडी नहीं है, उन्हें चॉकलेट शेक, मिल्क शेक, ये सब पीना पसंद है. हां पहले वह चिकन के बहुत शौकीन थे लेकिन अब देशी चिकन खाते है, जिसमें ज्यादा मसाले न हो और सेहत के लिए फायदेमंद हो. अंशुमन ने माही से जुड़ी हुई कई और कहानियों का जिक्र किया और कहा कि उनकी कामयाबी देखकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें