भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम 2-0 से आगे है. पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया, फिर दूसरे मैच में 49 रन से अंग्रेजों को रौंद डाला. एजबेस्टन मैच जब अपने आखिरी पड़ाव पर था, उस समय अचानक एमएस धोनी (mahendra singh dhoni) की एंट्री हुई. जिसे देखकर फैंस हैरान रह गये.
भारत-इंग्लैंड मैच में हुई धोनी की अचानक एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच जब दूसरा टी20 मैच रहा था. उसी समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्टेडियम में एंट्री होती है. जिसे देखकर सभी हैरान रह जाते हैं. भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी को जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों से बात करते हुए देखा गया.
Also Read: MS Dhoni के हेलीकॉप्टर शॉट और समोसा के बीच है दिलचस्प कनेक्शन, CM हेमंत ने दी शुभकामनाएं
Always all ears when the great @msdhoni talks! 👍 👍#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YKQS8taVcH
— BCCI (@BCCI) July 9, 2022
धोनी ने मैच के बाद पंत और चहल से की बात
एजबेस्टन में मैच के बाद धोनी ने ईशान किशन और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों से बात की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए धोनी की तस्वीर ट्विटर पर डाली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इस दिग्गज पूर्व कप्तान के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की.
बीसीसीआई ने धोनी की तस्वीर शेयर की
ड्रेसिंग रूम में हो रही चर्चा की तस्वीर साझा करते हुए बीसीसीआई ने ट्वीट किया, जब महेंद्र सिंह धोनी बात करते हैं तो हमेशा सभी उन्हें सुनते हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर आक्रामक रवैया अपनाया और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की 29 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 170 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार (15 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (10 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (10 रन पर दो विकेट) ने इसके बाद इंग्लैंड को 17 ओवर में सिर्फ 121 रन पर ढेर कर दिया. धोनी ब्रिटेन में हैं और हाल में उन्हें विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए भी देखा गया.