20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 में दिखेंगे कई नये नियम, राउंड रॉबिन फॉर्मेट, 70 मीटर से अधिक बाउंड्री, देखें खास रिपोर्ट

बाउंड्री काउंट नियम ने वर्ल्ड कप 2019 में अहम भूमिका निभायी थी. जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच व सुपर ओवर टाइ हो गया, तो बाउंड्री काउंट नियम से नतीजा निकला था. सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते इंग्लैंड चैंपियन बना था.

वर्ल्ड कप 2023 (icc World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी. वर्ल्ड कप की शुरुआत से एक दिन पहले सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक साथ नजर आए, मौका था कैप्टन डे का. इस मौके पर सभी नहीं तस्वीरें खिचाईं और वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया. इस बार के वर्ल्ड कप में कई बदलाव देखने का मिलेंगे. कई नये नियम के साथ टूर्नामेंट खेला जाएगा.

चौके-छक्के से नहीं निकलेंगे परिणाम

बाउंड्री काउंट नियम ने वर्ल्ड कप 2019 में अहम भूमिका निभायी थी. जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच व सुपर ओवर टाइ हो गया, तो बाउंड्री काउंट नियम से नतीजा निकला था. सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते इंग्लैंड चैंपियन बना था. इस बार यह नियम नहीं होंगे. जब तक परिणाम नहीं निकलेगा सुपर ओवर ही बार-बार डाले जायेंगे.

70 मीटर से कम की बाउंड्री नहीं होगी

आइसीसी ने कई वेन्यू के पिच क्यूरेटरों के लिए एक ‘प्रोटोकॉल’ तैयार किया है. पिच पर ज्यादा घास नहीं होंगे और बाउंड्री का साइज 70 मीटर से कम नहीं होगा.

Also Read: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स दांव पर, रोहित शर्मा सहित ये स्टार खिलाड़ी रचेंगे इतिहास

नहीं होगा सॉफ्ट सिग्नल

आइसीसी ने इसी साल जून से ही सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म कर दिया है. दरअसल, सॉफ्ट सिग्नल गेंदबाजी की छोर पर खड़े अम्पायर की ओर से थर्ड अम्पायर के लिए एक विजुअल कम्युनिकेशन है. जिसमें मैदानी अम्पायर अपना निर्णय देता है, फिर उसी निर्णय पर अम्पायर का रिव्यू (थर्ड अम्पायर रिव्यू) लेता है

Also Read: वर्ल्ड कप 2023: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अहमदाबाद में बढ़ाई गई सुरक्षा, तैनात रहेंगे 3500 जवान

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होंगे मैच

मेजबान भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ नौ-नौ मैच खेलेंगी. 45 मैचों के बाद टॉप-4 में रहेवाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेगी. सेमीफाइनल की विजेता फाइनल में भिड़ेंगे.

फाइनल सहित 42 मुकाबले डे-नाइट

फाइनल सहित कुल 48 मैच खेले जायेंगे. इनमें से 42 मैच डे-नाइट होंगे. सिर्फ छह मैच दिन के रहेंगे. डे-नाइट मैच दोपहर 2 बजे से, तो दिन के मुकाबले सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे. प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होंगे.

सेमीफाइनल और फाइनल में ही रिजर्व डे

बारिश या किसी और कारण से लीग स्टेज का मुकाबला रद्द हुआ, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. सेमीफाइनल और फाइनल के मैच रद्द होने या रूकने पर अगले दिन रिजर्व डे पर मैच खेले जायेंगे.

रिजर्व डे रद्द होने पर

रिजर्व डे पर भी सेमीफाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो सका, तो प्वाइंट टेबल में बेहतर स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में क्वालिफाइ करेंगी, वहीं, फाइनल मुकाबला अगर रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो सका, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जायेगा.

शुरुआती कुछ मैचों पर रहेगा बारिश का खतरा

बारिश की वजह से भारत के दोनों अभ्यास मैच को रद्द करना पड़ा है. हालांकि मानसून अब खत्म होने के कागार पर है. 15 अक्तूबर से पहले खेले जानेवाले कुछ मैचों पर बारिश का खतरा रहने की संभावना है. प्रशांत महासागर पर अल नीनो” तूफान की स्थिति बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें