New Zealand tour of India 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 से टीम इंडिया की विदाई के साथ ही विराट कोहली का भी बतौर टी20 कप्तान सफर समाप्त हो चुका है. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. कप्तानी छोड़ने के बाद अब कोहली को लेकर खबर आ रही है कि वो 17 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
खबर है विराट कोहली लंबी छुट्टी पर जाने वाले हैं. इनसाइड स्पोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई को छुट्टी के लिए आवेदन भी कर दिया है.
Also Read: IND vs NAM T20 WC: विराट कोहली ने आखिरी टी20 में बतौर कप्तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पूरा किया अर्धशतक
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि विराट कोहली लंबी छुट्टी के लिए आवेदन किया है. हालांकि बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं.
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार विराट कोहली लंबी छुट्टी में जाकर अपने खोये फॉर्म को वापस पाने के लिए काम करेंगे और अपने परिवार के साथ समय बितायेंगे. मालूम हो विराट कोहली लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर परेशान चल रहे हैं. दो साल से भी अधिक समय से कोहली ने शतक नहीं लगाया.
पहले भी लंबी छुट्टी पर जा चुके हैं विराट कोहली
यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली लंबी छुट्टी पर जाएंगे. इससे पहले भी कोहली ने अपनी बेटी वामिका के जन्म के समय छुट्टी पर गये थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में ही विराट कोहली ने छुट्टी ली और स्वदेश लौट आये थे, जिसमें रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराया था.
न्यूजीलैंड सीरीज में सीनियर को दिया जा सकता है आराम
17 नवंबर से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. ऐसी खबर है कि सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.